भागवत कथा के उपलक्ष्य में निकाली कलश यात्रा

श्री विश्वनाथ मंदिर में 18 से 24 सितंबर तक रोजाना शाम 400 बजे से 700 बजे तक भागवत कथा वरुण जी महाराज द्वारा की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:25 PM (IST)
भागवत कथा के उपलक्ष्य में निकाली कलश यात्रा
भागवत कथा के उपलक्ष्य में निकाली कलश यात्रा

संसू, लुधियाना : श्री विश्वनाथ मंदिर में 18 से 24 सितंबर तक रोजाना शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक भागवत कथा वरुण जी महाराज द्वारा की जाएगी। इसके उपलक्ष्य में शनिवार को विश्वनाथ मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 51 महिलाएं सिर पर कलश रखकर नंगे पांव सबसे आगे चल रहीं थीं। पूरा इलाका राधे राधे के भजनों से गूंज रह था। इसमें भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व पंजाब कार्यकारिणी सदस्य जतिदर मित्तल, विश्वनाथ मंदिर सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मित्तल व पंजाब कार्यकारिणी सदस्य पवन शर्मा मौजूद रहे। यात्रा विश्वनाथ मंदिर मार्ग से होकर आर्य समाज मंदिर से होते हुए विश्वनाथ मंदिर में आकर संपन्न हुई। जगह-जगह शोभायात्रा में शामिल हुए अतिथियों का स्वागत हुआ। श्री राधे कृष्ण जी की झांकियां देखने योग्य थी। इस मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता धर्मेद्र शर्मा, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुनीता अग्रवाल, सतवीर अग्रवाल, सुरिदर अग्रवाल, कथा की आयोजक रेनू वर्मा राधे राधे, रीटा गुप्ता, जतिदर गौरियन, अनिल अग्रवाल, अनिल ढंड, वरिदर उप्पल, संतोष गुप्ता, मनीषा ढंड, रोशन राव, मोहनीश जिदल, दिनेश कुमार, सुनील कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी