श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कबड्डी कप कल

इंटरनेशनल गनी खान नबी खान सेवा सोसायटी द्वारा इलाका निवासियों के सहयोग से सिखों के चौथे गुरु रामदास जी के प्रकाश दिवस पर पहला कबड्डी कप 22 अक्टूबर को गुरु गोबिद सिंह स्टेडियम में करवाया जा रहा है। नगर कौंसिल प्रधान सुरिदर कुंदरा और प्रबंधकों की तरफ से इसका पोस्टर जारी किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:22 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:22 AM (IST)
श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कबड्डी कप कल
श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कबड्डी कप कल

संसू, श्री माछीवाड़ा साहिब : इंटरनेशनल गनी खान नबी खान सेवा सोसायटी द्वारा इलाका निवासियों के सहयोग से सिखों के चौथे गुरु रामदास जी के प्रकाश दिवस पर पहला कबड्डी कप 22 अक्टूबर को गुरु गोबिद सिंह स्टेडियम में करवाया जा रहा है। नगर कौंसिल प्रधान सुरिदर कुंदरा और प्रबंधकों की तरफ से इसका पोस्टर जारी किया गया।

उन्होंने कहा कि गनी खान नबी खान सोसायटी द्वारा करवाया जा रहा कबड्डी कप सराहनीय कदम है जिस के साथ नौजवानों में खेल प्रति रुचि पैदा होती है। सोसायटी के प्रधान मोहण सिंह, जसवीर सिंह ढिल्लों, गुरनाम सिंह खालसा, जसवीर सिंह गिल्ल और शेर सिंह ने बताया कि कबड्डी कप किसानी संघर्ष को समर्पित होगा, जिस में एक गाव ओपन व तीन खिलाड़ी बाहर के खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि कबड्डी कप का मुख्य मकसद नौजवानों को गुरु जी के इतिहास से रूबरू करवाना है। इसमें मुख् य मेहमान के तौर पर बाबा सेवा सिंह कार सेवा खडूर साहिब, बाबा बचन सिंह, बाबा छिदर सिंह कार सेवा दिल्ली वाले ईनाम वितरण करेंगे। पोस्टर जारी करने मौके घरिदरपाल सिंह, नगिदरपाल सिंह, प्रशिक्षक बलजीत सिंह टोनी, जुगराज सिंह, सोहण सिंह, रुपिदर सिंह, हरमनजीत सिंह, सुलक्खण सिंह, अमनदीप सिंह, सहजप्रीत सिंह, इमानदीप सिंह, जगजीत सिंह, गुरनूर सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी