माछीवाड़ा कबड्डी कप में बरसालपुर की टीम बनी विजेता

कोहाड़ा रोड़ पर स्थित श्री गुरु गोबिद सिंह स्टेडियम में इंटरनेशनल भाई गनी खान पैगंबर खान सेवा सोसायटी द्वारा करवाए गए कबड्डी कप में बरसालपुर की टीम ने दुधाल को हराया। सोसायटी के प्रधान बाबा मोहन सिंह ने जानकारी देते बताया कि कबड्डी कप में पंजाब की नामवर टीमों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:07 PM (IST)
माछीवाड़ा कबड्डी कप में बरसालपुर की टीम बनी विजेता
माछीवाड़ा कबड्डी कप में बरसालपुर की टीम बनी विजेता

संसू, श्री माछीवाड़ा साहिब : कोहाड़ा रोड़ पर स्थित श्री गुरु गोबिद सिंह स्टेडियम में इंटरनेशनल भाई गनी खान पैगंबर खान सेवा सोसायटी द्वारा करवाए गए कबड्डी कप में बरसालपुर की टीम ने दुधाल को हराया। सोसायटी के प्रधान बाबा मोहन सिंह ने जानकारी देते बताया कि कबड्डी कप में पंजाब की नामवर टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि ओपन गाव के मुकाबलों में बरसालपुर और दुधाल की टीमें आपस में भिड़ी जिन में से बरसालपुर ने जीत प्राप्त कर 41 हजार रुपये का पहला इनाम और दुधाल की टीम ने 31 हजार रुपये का दूसरा इनाम हासिल किया।

बाबा मोहण सिंह ने बताया कि कप दौरान गुरजीत सिंह बरसालपुर और अमृत बरसालपुर को 'बेस्ट जाफी' चुना गया। उन्हें 11 हजार रुपये नकदी और कप दिया गया, जबकि लाली समाना को 'बेस्ट रेडर' के खिताब के साथ 11 रुपए नकद राशि से सम्मानित किया गया। कबड्डी कप दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर बाबा सेवा सिंह खडूर साहिब वाले, क्षेत्र समराला के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों, पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खीरनियां, अकाली दल के क्षेत्र इंचार्ज परमजीत सिंह ढिल्लों पहुंचे और पुरस्कार वितरण किया।

इस मौके इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन शक्ति आनंद, नगर कौंसिल समराला के प्रधान करनवीर सिंह ढिल्लों, चेयरमैन सुखबीर सिंह पप्पी, जगतार सिंह दयालपुरा, पूर्व प्रधान उजागर सिंह बैनीपाल, पूर्व प्रधान दलजीत सिंह गिल्ल, अकाली नेता दविदर सिंह बवेजा, प्रिस मिट्ठेवाल, भुपिदर सिंह काहलों, कौंसलर गुरनाम सिंह खालसा, कार्यकारी अधिकारी पुशपिदर कुमार, प्रसिद्ध समाज सेवीं जसवीर सिंह ढिल्लों, प्रधान जसवीर सिंह गिल्ल, मैनेजर सरबदयाल सिंह गुरुद्वारा श्री चरन कंवल साहिब, बाबा हरी सिंह, बाबा महिदर सिंह अढिय़ाना, बाबा बलजीत सिंह बुर्ज, हरवंत सिंह, मक्खण सिंह पाबला, हरजिदर सिंह गिल्ल, घरिदर सिंह गिल्ल, रवीन्द्र सिंह छीना, गुरमुक्ख सिंह, राजिदर सिंह ग्रेवाल, शहरी प्रधान जसपाल जज, गुरजीत सिंह गुज्जरवाल, सुखदीप सिंह सोनी, नगिदर सिंह मक्कड़, निरंजन सिंह नूर, जसवीर सिंह खजांची, सुखविदर गिल, शेर सिंह शेर, चेतन कुमार, रवीन्द्र सिंह ग्रेवाल, स्वर्न सिंह छौडिय़ां, सरपंच जसदेव सिंह रूड़ेवाल, टोनी प्रशिक्षक, शाम लाल कुंदरा आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी