Ludhiana Today 14th November 2021 : लुधियाना में जूनियर स्टेट साफ्टबाल चैंपियनशिप सुबह 10 बजे, जानिए और क्या खास है आज

लुधियाना में संडे स्पोर्ट्स एंड फन डे रहेगा। गुरु नानक स्टेडियम में जूनियर स्टेट साफ्टबाल चैंपियनशिप सुबह 10 बजे से आयोजन होगा जिसमें राज्य भर के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। वहीं गुरु नानक स्टेडियम बास्केटबाल कांप्लेक्स में 3 आन 3 बास्केटबाल का फाइन होगा।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 08:52 AM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 08:52 AM (IST)
Ludhiana Today 14th November 2021 : लुधियाना में जूनियर स्टेट साफ्टबाल चैंपियनशिप सुबह 10 बजे, जानिए और क्या खास है आज
लुधियाना में संडे स्पोर्ट्स एंड फन डे रहेगा।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं 14 नवंबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

संडे स्पोर्ट्स एंड फन डे

लुधियाना में संडे स्पोर्ट्स एंड फन डे रहेगा। गुरु नानक स्टेडियम में जूनियर स्टेट साफ्टबाल चैंपियनशिप सुबह 10.00 बजे से आयोजन होगा, जिसमें राज्य भर के खिलाड़ी शिरकत करेंगे, जबकि गुरु नानक स्टेडियम बास्केटबाल कांप्लेक्स में 3 आन 3 बास्केटबाल का रोमांचक फाइनल शाम 4.00 बजे से होगा। इसमें जोश, तेज और रोमांच का मिश्रण देखने को मिलेगा।

बाल दिवस पर कई कार्यक्रम

लुधियाना में संडे के बावजूद बाल दिवस पर कई कार्यक्रम होंगे। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर विशेष फन कार्यक्रम सुबह 10.00 बजे से होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। उधर, साउथ सिटी स्थित एफ-2 रेस में टंबल हाउस -2 का आयोजन सुबह 11.00 बजे से होगा, जबकि गुरुनानक भवन में स्पिकिंग माइंड्स यूथ कानक्लेव सुबह 10.00 बजे से होगा। इसका समापन व पुरस्कार वितरण शाम 5.00 बजे होगा, जिसमें डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।

जैन स्थानक में कार्यक्रम

जैन समाज के चातुर्मास कार्यक्रम जारी है। एस एस जैन स्थानक सिविल लाइंस में दीक्षा महोत्सव सुबह 9.00 बजे से होगा। इस मौके पर जैन समाज के संत मुनि विशेष तौर पर पहुंचेंगे और श्रद्धालुओं के बीच प्रवचन करेंगे।

यह भी पढ़ें- गंदे पानी की निकासी के लिए भूमिगत पाइपें डालने का कार्य शुरू

श्री माछीवाड़ा साहिब : नगर कौंसिल माछीवाड़ा ने राहों से रोपड़ रोड को जोड़ती फिरनी पर गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपें बिछानी शुरू कर दी। नगर कौंसिल प्रधान सुरिंदर कुंदरा ने आज इस विकास कार्य की शुरुआत करवाते बताया कि 27 लाख रुपए की लागत के साथ इस को ढकने के लिए भूमिगत पाइपें डालीं जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस गंदे पानी की निकासी के लिए बने खुले नाले के साथ लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता था, परंतु अब भूमिगत पाइपें डालने के बाद जहां यह सड़क चौड़ी हो जाएगी, वहीं लोगों की समस्या भी दूर हो जायेगी।

chat bot
आपका साथी