लुधियाना के बीसीएम स्कूल की जीश्रेया ने गणतंत्र दिवस पर दिया भाषण, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने की सराहना

बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड की आठवीं कक्षा की छात्रा जीश्रेया ने गणतंत्र दिवस पर सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर भाषण तैयार करके उसे फेसबुक पेज और ट्वीटर अकाउंट पर अपलोड किया। जीश्रेया के भाषण को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सराहा है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 02:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 02:15 PM (IST)
लुधियाना के बीसीएम स्कूल की जीश्रेया ने गणतंत्र दिवस पर दिया भाषण, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने की सराहना
बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड की छात्रा जीश्रेया के भाषण को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सराहा है।

लुधियाना, जेएनएन। बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड की आठवीं कक्षा की छात्रा जीश्रेया के भाषण को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सराहा है और उसकी तारीफ करते हुए बधाई दी है। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर के स्कूलों के विद्यार्थियों को नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर भाषण तैयार करके उसे फेसबुक पेज और ट्वीटर अकाउंट पर भेजे जाने की बात कही गई थी। विद्यार्थियों को उक्त भाषण एक मिनट तीस सेकेंड के समय के बीच बोल कर भेजना था।

 बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड की छात्रा जीश्रेया के भाषण को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सराहा है। 

देशभर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाषण तैयार कर भेजा था। बीसीएम स्कूल व जीश्रेया के लिए उस समय गर्व का पल रहा जब उसके द्वारा तैयार किए गए भाषण पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद री-ट्वीट किया। री-ट्वीट में शिक्षा मंत्री ने लिखा कि बीसीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय लुधियाना की छात्रा श्रेया को इस रचनात्मक प्रस्तुति हेतु बधाई। राष्ट्रीय भावों से ओतप्रोत आप युवा ही देश का स्वर्णिम भविष्य है।

जीश्रेया ने कहा कि जब शिक्षा मंत्री ने उसके भेजे भाषण पर री-ट्वीट किया तो उसे अपने आप पर गर्व महसूस हुआ और ताउम्र याद रहने वाला यह पल लगा। शिक्षा मंत्री के लिखे शब्दों और मिली बधाई से उसके स्पीकिंग स्किल्स को भी हौसला मिला है। स्कूल प्रिंसिपल डीपी गुलेरिया ने भी जीश्रेया की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी