JEE Mains Exam 2021ः लुधियाना में जेईई मेंस का दूसरा दिन, विद्यार्थी बोले- फीजिक्स सेक्शन लगा टफ

JEE Mains Exam 2021 लुधियाना में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेंस दूसरे सेशन की परीक्षा का बुधवार दूसरा दिन रहा। पहला सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरा सेशन दोपहर 3 बजे से शाम 630 बजे तक चलना है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 02:05 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 02:05 PM (IST)
JEE Mains Exam 2021ः  लुधियाना में जेईई मेंस का दूसरा दिन, विद्यार्थी बोले- फीजिक्स सेक्शन लगा टफ
जेईई मेंस की परीक्षा देने जाते हुए विद्यार्थी।

लुधियाना, जेएनएन। JEE Mains Exam 2021 लुधियाना में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) की ओर से लिए जा रहे ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन(जेईई) मेंस दूसरे सेशन की परीक्षा का बुधवार दूसरा दिन रहा। इस दिन भी दो सेशन में परीक्षा जारी रहनी है। पहला सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरा सेशन दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलना है। थ्रीक्रे के सतनाम इंफोसिस में परीक्षा का सेंटर बनाया गया है। बता दें कि वीरवार दूसरे सेशन की परीक्षा का समापन हो रहा है। परीक्षा सेंटर से सुबह के सेशन में परीक्षा देने के बाद विद्यार्थी बोले:-

1-मुझे पेपर सामान्य लगा है। मुझे इस बार केमिस्ट्री सेक्शन आसान लगा है जबकि गणित और फीजिक्स मुझे थोड़ी मुश्किल लगी है। मैंने पहले सेशन की परीक्षा को भी दिया है।

- आस्था, विद्यार्थी।

यह भी पढ़ें - अंधविश्वास की हदें पार : पंजाब में 13 साल के बच्चे से कराई मांगलिक युवती की शादी, सुहागरात के बाद मौत का मातम

2-मेरे मुताबिक भी परीक्षा सामान्य ही रही है। मुझे फीजिक्स मुश्किल लगी है जबकि गणित और केमिस्ट्री आसान लगी है। फीजिक्स में न्यूमेरिकल्स पार्ट मुझे काफी मुश्किल लगा है। मेरी यह पहली अटेंपट है जब मैं जेईई मेंस परीक्षा में अपीयर हुी हूं।

- मंजोत, विद्यार्थी।

3-दूसरे सेशन की जेईईमेंस परीक्षा मुझे ठीक-ठाक लगी है। हालांकि यह मेरा दूसरा अटेंपट है, मेरी पहली अटेंपट ज्यादा अच्छी हुई थी।

- साहिबा, विद्यार्थी।


यह भी पढ़ें - फेसबुक की Missed call से रहें सावधान! पंजाब में अमीरों को Honey Trap में फंसाने वाली शातिर महिला गिराेह सहित गिरफ्तार

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी