JEE Mains Result 2020: जेईई मेंस के नतीजाें में लुधियाना के अनुराग गुप्ता काे आॅल इंडिया 411वां रैंक

JEE Main Result 2020 जिला लुधियाना के करीब दो हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा को दिया था। साल में दो बार होने वाली परीक्षा का एक चरण इसी साल सात से नौ जनवरी तक चला था

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 01:42 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 01:42 PM (IST)
JEE Mains Result 2020: जेईई मेंस के नतीजाें में लुधियाना के अनुराग गुप्ता काे आॅल इंडिया 411वां रैंक
JEE Mains Result 2020: जेईई मेंस के नतीजाें में लुधियाना के अनुराग गुप्ता काे आॅल इंडिया 411वां रैंक

लुधियाना, जेएनएन।  JEE Main Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनशेन (जेईई) मेंस का परिणाम शुक्रवार देर रात घोषित कर दिया गया। परीक्षा एक सितंबर से छह सितंबर तक आॅनलाइन मोड में आयोजित हुई थी।

जिला लुधियाना के करीब दो हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा को दिया था। साल में दो बार होने वाली परीक्षा का एक चरण इसी साल सात से नौ जनवरी तक चला था और दूसरा चरण कोविड-19 के चलते दो बार स्थगित होने के बाद  सितंबर के पहले सप्ताह दस शिफ्टस में आयोजित हुआ। 

बता दें कि जेईई मेंस की जनवरी और सितंबर परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर ही आॅल इंडिया रैंकिंग जारी की गई, जिनमें ढ़ाई लाख विद्यार्थी 27 सितंबर को आयोजित होने जा रही जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे। जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार से ही शुरू कर दी गई। जेईई मेंस परीक्षा में शहर के अनुराग गुप्ता ने आॅल इंडिया 411वां रैंक हासिल करते हुए सिटी में टाॅप किया है। वहीं मुकुल गुप्ता ने आॅल इंडिया 1324वां रैंक पाया है।

किताबें पढ़ने, हैरी पोर्टल सीरिज देखने के शौकीन हैं अनुराग

दुगरी एरिया और सत्रह वर्षीय अनुराग ने कहा कि वह आइआइटी दिल्ली में दाखिला लेना चाहता है। किताबें पढ़ने, हैरी पोर्टल सीरिज देखने के शौकीन अनुराग ने कहा कि वह जितना भी पढ़ा है, पूरे दिल लगा पढ़ा है। उसने पढ़ने के दौरान यह कभी निर्धारित नहीं किया था कि कितने घंटे पढ़ने है। अनुराग का मानना है कि जितना भी पढ़ो, दिल लगा पढ़ो। यहां तक कि परीक्षा के दिनों में भी उसने फिल्में देखी है।

96.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में किया था टाॅप

सिविल लाइंस के केवीएम स्कूल से बारहवीं करने वाले अनुराग ने नान-मेडिकल स्ट्रीम में 96.8 प्रतिशत अंक ले स्कूल में टाॅप किया था। पहली अटेंपेंट में जेईई परीक्षा क्लीयर करने वाले अनुराग ने जेईई परीक्षा के लिए नौंवी कक्षा से कोचिंग शुरू कर दी थी और लुधियाना के आकाश इंस्टीट्यूट और एजूस्केयर इंस्टीट्यूट दोनों से ही कोचिंग ली है।

पृष्ठभूमि

नाम: अनुराग गुप्ता

पिता:- राजन गुप्ता (इंश्योरेंस एजेंट)

माता:- सीमा  (गणित टीचर भारत नगर सरकारी स्कूल)

अंक:- 99.97 पर्सेंटाइल ले पाया आॅल इंडिया 411वां रैंक

उद्देश्य:- कंप्यूटर इंजीनियर बनना

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी