जतिद्रा ग्रीनफील्ड स्कूल का परिणाम शानदार

सीबीएसई बोर्ड के घोषित किए गए बारहवीं कक्षा के परिणाम में जतिद्रा ग्रीन फील्ड स्कूल गुरूसर सुधार के विद्यार्थियों ने रिकार्ड तोड़ शानदार प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में 155 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी और सभी विद्यार्थी फ‌र्स्ट डिवीजन से पास हुए। स्कूल का परिणाम सौ प्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:50 PM (IST)
जतिद्रा ग्रीनफील्ड स्कूल का परिणाम शानदार
जतिद्रा ग्रीनफील्ड स्कूल का परिणाम शानदार

जागरण संवाददाता, जगराओं : सीबीएसई बोर्ड के घोषित किए गए बारहवीं कक्षा के परिणाम में जतिद्रा ग्रीन फील्ड स्कूल गुरूसर सुधार के विद्यार्थियों ने रिकार्ड तोड़ शानदार प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में 155 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी और सभी विद्यार्थी फ‌र्स्ट डिवीजन से पास हुए। स्कूल का परिणाम सौ प्रतिशत रहा। कामर्स में महक गोयल ने 96.6 प्रतिशत ,नमन गोयल ने 95 प्रतिशत व हरनीत कौर व तनवीर कौर, प्रवीण कुमार, अनमोल सिंह, सिमरनप्रीत कौर, कोमलप्रीत कौर ने सांझे तौर पर 94.4 प्रतिशत करके पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किए। मेडिकल में तनवीर कौर ने 95.8 प्रतिशत, चनप्रीत कौर ने 94.8 प्रतिशत, पियाजीत ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। नान-मेडिकल में सहजदीप कौर ने 95 प्रतिशत ,जयकरण सिंह ने 94.6 प्रतिशत ,रिया बवेजा ने 94.4 प्रतिशत, सुपरमेडिकल में लवलीन कौर ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी तरह आटर्स ग्रुप में हरमनदीप सिंह व तरनजोत सिंह ने 94.4 प्रतिशत व अमरदेव के एस ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल मैनेजर डा.मनप्रीत कौर धालीवाल ने सारे विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों को बधाई देते, विद्यार्थियों के शानदार भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी