विद्या घरों में वृंदावन जैसा नजारा

शहर के अलग अलग शिक्षण संस्थानों ने वर्चुअल तरीके से जन्माष्टमी सेलिब्रेट की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 01:31 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 01:31 AM (IST)
विद्या घरों में वृंदावन जैसा नजारा
विद्या घरों में वृंदावन जैसा नजारा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : शहर के अलग अलग शिक्षण संस्थानों ने वर्चुअल तरीके से जन्माष्टमी सेलिब्रेट की। बच्चों ने घरों में रहकर ही राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सज अपनी सुंदर सुंदर फोटो शिक्षकों के गु्रप में भेजी गई। इसके साथ ही स्कूलों की ओर से प्रभु के जीवन से संबंधित गतिविधियां करवाई गई। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा भेंटों का भी गायन किया। भारतीय विद्या मंदिर स्कूल

भारतीय विद्या मंदिर स्कूल ऊधम सिंह नगर ने वर्चुअल तरीके से जन्माष्टमी मनाई। बच्चों ने राधा-कृष्ण के साथ-साथ गोपी, गवाला बनकर तस्वीरें भेजी। इसके साथ ही पोस्टर मेकिग में भी हिस्सा लिया और श्री कृष्ण-राधा की तस्वीरें तैयार की। प्रिसिपल बंदना सेठी ने जन्माष्टमी पर्व की सभी को बधाई दी। बीसीएम बसंत एवेन्यू

बीसीएम बसंत एवेन्यू ने भी वर्चुअल तरीके से मनाई जन्माष्टमी में बच्चों को पहले श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित इतिहास बताया। बच्चों ने श्री कृष्ण के सुंदर चित्र तैयार किए। लड्डू गोपाल के लिए फूलों से झूला तैयार करने की तस्वीरें भेजी। प्रिसिपल डॉ. वंदना शाही ने बच्चों के मनोरम और आत्मविश्वास भरे प्रदर्शन को देखकर प्रशंसा की। एमजीएम पब्लिक स्कूल

एमजीएम पब्लिक स्कूल दुगरी में वर्चुअल तरीके से जन्माष्टमी सेलिब्रेशन में प्री नर्सरी से प्राइमरी तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थी राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे और तस्वीरें स्कूल ग्रुप में शेयर की। प्रिसिपल सुनीता विज ने जन्माष्टमी की सभी को बधाई दी। सेक्रेड सोल कानवेंट स्कूल

सेक्रेड सोल कानवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वर्चुअल तरीके से आयोजित जन्माष्टमी सेलिब्रेशन में बच्चों को बांसुरी तैयार करने की गतिविधि करवाई गई। इसके अलावा स्कूल की तरफ से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे और मनमोहक तस्वीरें शिक्षकों के गु्रप में भेजीं। बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड

बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड में जन्माष्टमी पर कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। बच्चों ने बांसुरी व मुकुट सजाना, श्री कृष्ण का चित्र बनाना, रंग-बिरंगी सजावट में प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रिसिपल डीपी गुलेरिया ने जन्माष्टमी की सभी को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी