Ludhiana Today 17th October 2021: शहर में आज जैन स्थानकों में हाेंगे कार्यक्रम, जानिए कहां ...

Ludhiana Today 17th October 2021 जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास चल रहा है। एस एस जैन स्थानक सिविल लाइंस चातुर्मास सभा सुबह 8.30 बजे महावीर जैन युवक संघ द्वारा विशाल रक्तदान कैंप महावीर भवन सुबह 10.00 बजे हाेगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:32 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:32 AM (IST)
Ludhiana Today 17th October 2021: शहर में आज जैन स्थानकों में हाेंगे कार्यक्रम, जानिए कहां ...
जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास चल रहा है। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना।  Ludhiana Today 17th October 2021: लुधियाना में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज रविवार, 17 अक्टूबर को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास

जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास चल रहा है। एस एस जैन स्थानक सिविल लाइंस चातुर्मास सभा सुबह 8.30 बजे, महावीर जैन युवक संघ द्वारा विशाल रक्तदान कैंप महावीर भवन सुबह 10.00 बजे, गुरु कृपा सेवा सोसायटी द्वारा फिजियोथैरेपी कैंप जैन स्थानक सिविल लाइंस सुबह 10.00 बजे और एस एस जैन सभा जनता नगर द्वारा गुरु रविंदर, गुरु जितेंद्र दीक्षा दिवस समारोह सेलिब्रेशन प्लाजा प्रात 9.00 बजे होगा।

-- मेजर जनरल दीपक मेहरा आज लुधियाना में

कीर्ति चक्र विजेता, वीएसएम, एवीएसएम मेजर जनरल दीपक मेहरा रविवार को लुधियाना आएंगे। वह कुंदन विद्या मंदिर के दो दिवसीय स्थापना दिवस के पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के ही आडिटोरियम में शाम 5.30 बजे करेंगे। इस दौरान स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Protest In Patiala: रेगुलर नहीं करने के विराेध में कंप्यूटर टीचराें ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पटियाला में आज

काेविड टीकाकरण

-पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल व सीएचसी त्रिपड़ी में कोविड टीकाकरण सुबह नौ बजे। पंजाब में काेराेना का खतरा कम हाेने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ गई है। शाही शहर में हर राेज दर्जनाें स्थानाें पर कैंप लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Punjab Power Crisis: पंजाब में कोयले की कमी से नहीं, कमजाेर मैनेजमेंट के कारण आया बिजली संकट: सुखबीर

टीचराें का धरना

-एनएसक्यूएफ टीचरों का धरना-प्रदर्शन गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब के सामने सुबह 10 बजे। इसके अलावा पावरकाम मृतक आश्रितों का मुख्यालय के गेट पर धरना सुबह नौ बजे।

यह भी पढ़ें-कुंडली बार्डर पर युवक की हत्या में शामिल निहंग सिंह गिरफ्तार, लखबीर को ग्रामीण ने चेहरा छिपाकर दी मुखाग्नि

chat bot
आपका साथी