Ludhiana Today 5th August 2021: शहर में आज जैन समुदाय के चातुर्मास से संबंधित कई कार्यक्रम होंगे, जानिए कहां ...

Ludhiana Today 5th August 2021 एसएस जैन स्थानक में नवकार मत्र व चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे जैन स्थानक शिवपुरी में चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे जैन स्थानक जनता नगर में चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे जैन स्थानक नूरवाला रोड में चातुर्मास सभा हाेगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 06:50 AM (IST)
Ludhiana Today 5th August 2021: शहर में आज जैन समुदाय के चातुर्मास से संबंधित कई कार्यक्रम होंगे, जानिए कहां ...
जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास प्रारंभ हो गया रहा है।

जासं, लुधियाना। Ludhiana Today 5th August 2021: जैन समुदाय का सबसे बड़ा पर्व चातुर्मास प्रारंभ हो गया रहा है। लुधियाना के जैन स्थानकवासियों से लेकर मंदिर मार्गियों व तेरापंथ भवन को मिलाकर 13 स्थानों में जैन संत साध्वियों की सभाएं होगी। एसएस जैन स्थानक में नवकार मत्र व चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे, जैन स्थानक शिवपुरी में चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे, जैन स्थानक जनता नगर में चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे, जैन स्थानक नूरवाला रोड में चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे, एस एस जैन स्थानक 39 सेक्टर में चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे, आत्म धर्म कमल हाल में चातुर्मास सभा सुबह 9.00 बजे, इकबाल गंज तेरापंथ भवन में चातुर्मास सभा सुबह 9.00 बजे, जैन स्थानक नूरवाला रोड में चातुर्मास सभा सुबह 8.15 बजे होगी।

--- धार्मिक कार्यक्रम

श्री सिद्ध पीठ दंडी स्वामी मंदिर में श्री राम कथा शाम 6.00 बजे से होगी। श्री सिद्ध पीठ दंडी स्वामी मंदिर में श्री राम कथा काे लेकर भक्ताें में उत्साह देखने काे मिल रहा है। इसकी पिछले कई दिन से तैयरियां चल रही हैं। लाेगाें का कहना है कि इस तरह के समाराेहाें से आपसी सदभाव बढ़ता है।

--- हड़ताल

इसके अलावा सिविल अस्पताल में डाक्टर्स की हड़ताल खत्म हाे गई है। पहले वह सुबह 9.00 बजे से हड़ताल करने वाले थे इस दौरान डाक्टर्स काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ अस्पताल परिसर में ही विराेध जताएंगे। इससे मरीजाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है।

सरकारी दफ्तरों में हड़ताल

डीसी, एसडीएम, सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में 15 अगस्त तक कामकाज ठप रहेगा। पंजाब स्टेट डीसी आफिस इंप्लाइज यूनियन ने कलम छोड़ हड़ताल का फैसला किया है। इस दौरान कर्मचारी अधिकारियों की बैठकों में भी शामिल नहीं होंगे और कोविड संबंधी ड्यूटी भी नहीं करेंगे। दस दिन की हड़ताल के कारण लोगों को परेशानियों से जूझना होगा।

यह भी पढ़ें-कृषि कानूनों पर पंजाब से लेकर दिल्ली तक गरमाई सियासत, संसद भवन के समक्ष MP रवनीत बिट्टू व हरसिमरत आमने-सामने

chat bot
आपका साथी