जगराअाें पुलिस ने छापेमारी कर 110 बोतल अवैध शराब पकड़ी, आरोपित वाहन छाेड़कर माैके से फरार

जगराअाें में अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। थाना सिधवांबेट के अधीन विभिन्न पुलिस पार्टियों द्वारा छापेमारी करके 110 अवैध बोतल शराब बरामद की गई। इससे पहले भी कई बार पुलिस नशा तस्कराें काे गिरफ्तार कर चुकी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 02:09 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 02:09 PM (IST)
जगराअाें पुलिस ने छापेमारी कर 110 बोतल अवैध शराब पकड़ी, आरोपित वाहन छाेड़कर माैके से फरार
थाना सिधवांबेट के अधीन विभिन्न पुलिस पार्टियों द्वारा छापेमारी करके 110 अवैध बोतल शराब बरामद की। (फाइल फाेटाे)

जगराओं, जेएनएन। थाना सिधवांबेट के अधीन विभिन्न पुलिस पार्टियों द्वारा छापेमारी करके 110 अवैध बोतल शराब बरामद की गई। हालांकि आरोपित अपने वाहन छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा । थाना सिधवांबेट से एएसआइ सुरजीत सिंह ने बताया की वह पुलिस पार्टी समेत चेकिंग दौरान गांव भैणी अररिया, कोटमाना, भूंदड़ी आदि क्षेत्र में उपस्थित थे।

वहां पर उन्हें सूचना मिली थी गांव कुल गहना से एक्टिवा पर एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर आ रहा है। अगर भूंंदडी के नजदीक नाकाबंदी की जाए तो उसे अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस पार्टी ने भूंदड़ी के नजदीक नाकाबंदी की और सामने से एक्टिवा पर सवार आ रहे एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देख कर एक्टिवा पीछे रोक ली और वही छोड़कर खुद फरार हो गया। पुलिस पार्टी द्वारा एक्टिवा की चेकिंग की गई तो उसमें से 60 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब और एक्टिवा कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट थाना सिधवांबेट में मुकदमा दर्ज किया।

इसी तरह एएसआइ मेजर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चौक भूंदड़ी में चेकिंग के दौरान उपस्थित थे। वहां पर उन्हें सूचना मिली कि राजविंदर सिंह उर्फ राजू और रमेश कुमार उर्फ रवि निवासी बांध दरिया पुल गांव कुलगहणा अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं । वह अब भी अपने मोटरसाइकिल पर कुलगहणा से हंबड़ा रोड कच्चे रास्ते से अवैध शराब लेकर जा रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी द्वारा नाकाबंदी करके मोटरसाइकिल पर आ रहे इन लोगों को रुकने का इशारा किया गया तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर फरार होने में सफल हो गए।मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो 50 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस पार्टी द्वारा अवैध शराब और मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर राजविंदर सिंह उर्फ राजू और रमेश कुमार के खिलाफ थाना सिधवांबेट में एक्साइज एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी