जगराओं में प्रतिबंधित नशीली गोलियों समेत दाे गिरफ्तार Ludhiana News

लुधियाना देहात में नशे का काराेबार खूब फल-फूल रहा है। पुलिस ने नशीली गाेलियाें के साथ दाे लाेगाें काे काबू किया है। पुलिस का कहना है किपूछताछ में आराेपिताें से नशे का नेटवर्क खंगालने की काेशिश की जाएगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:54 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:54 AM (IST)
जगराओं में प्रतिबंधित नशीली गोलियों समेत दाे गिरफ्तार Ludhiana News
देहात में नशे का अवैध काराेबार धड़ल्ले से जारी। (फाइल फाेटाे)

जगराओं, (लुधियाना) जेएनएन। देहात में नशे का अवैध काराेबार धड़ल्ले से जारी है। थाना सदर रायकोट की पुलिस पार्टी द्वारा दो लोगों को मोटरसाइकिल पर नशीली प्रतिबंधित गोलियां ले जाते हुए काबू कर लिया। एएसआइ हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह और एएसआइ महेंद्र पाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ चेकिंग के दौरान बस अड्डा गांव भैणी वडिंगा में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-अमेरिका में रहने वाले NRI ने खुद को तलाकशुदा बता लुधियाना की महिला से रचाई दूसरी शादी

नाकाबंदी के दाैरान पुलिस काे मिली सफलता

इस दाैरान पुलिस काे सूचना मिली थी कि सुखदेव सिंह उर्फ मुनि औऱ हरमेश सिंह उर्फ मेसी पल्सर मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां लेकर गांव जोहलां से होते हुए मोहम्मद पुरा और बडिंगा के मार्ग से रायकोट को आ रहे हैं। अगर पुल सूआ मोहम्मद पुरा पर नाकाबंदी की जाए तो इन्हें भारी मात्रा में नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-Snatching In Ludhiana : लुधियाना में महिला डाक्टर का मोबाइल झपट ले गए बाइकर्स

सूचना पर सुखदेव सिंह उर्फ मुनि और हरमेश सिंह उर्फ मेसी निवासी गांव जोहलां के खिलाफ थाना सदर रायकोट में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज करके इन्हें नाकाबंदी दौरान समेत मोटरसाइकिल व 13200 गोलियाें के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ में आराेपिताें से नशे का नेटवर्क खंगालने की काेशिश की जाएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी