जगराओं में हर्षोल्लास से मनाई होली, बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर कहा- Happy Holi

जगराओं की गलियों में बच्चे सुबह से हाथों में होली के रंगों के लिफाफे लेकर एक-दूसरे को रंग लगाते दिखे। होली पर छोटे बच्चों ने एक-दूसरे पर लाल पीले रंगों से भरी पानी की पिचकारियां व गुब्बारे मारते हुए बड़े हर्षोल्लास से होली मनाई।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 04:36 PM (IST)
जगराओं में हर्षोल्लास से मनाई होली, बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर कहा- Happy Holi
जगराओं में एक दूसरे के रंग लगाकर होली मनाते बच्चे।

जगराओं, जेएनएन। होली रंगों का त्योहार है और होली पर लोग एक दूसरे पर लाल, पीले, हरे, गुलाबी रंग डालकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते है। हर वर्ष फाल्गुन पुर्णमासी को होली का त्योहार आता है। होली से पहले ही दुकानें विभिन्न होली के रंगों, गुब्बारों  पिचकारियों से बाजार सज जाते है। रविवार होली पर बच्चों व युवाओं में होली की उमंग देखने को मिली।  

वहीं गलियों में बच्चे सुबह से हाथों में होली के रंगों के लिफाफे लेकर एक-दूसरे को रंग लगाते दिखे। होली पर छोटे बच्चों ने एक-दूसरे पर लाल, पीले रंगों से भरी पानी की पिचकारियां व गुब्बारे मारते हुए बड़े हर्षोल्लास से होली मनाई। वहीं लोग एक दूसरे को होली त्यौहार की शुभकामनाएं देने के दोस्तों व रिश्तेदारों के घर जाकर हैप्पी होली कही और सभी ने एक-दूसरे से लाल, पीले रंग के तिलक लगवाए।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी