जगराओं में गेहूं की खरीद खत्म, लिफ्टिंग अंतिम चरण पर

जगराओं दानामंडी में इस सीजन की पहुंची गेहूं की फसल की खरीद का काम पूरा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:50 PM (IST)
जगराओं में गेहूं की खरीद खत्म, लिफ्टिंग अंतिम चरण पर
जगराओं में गेहूं की खरीद खत्म, लिफ्टिंग अंतिम चरण पर

जागरण संवाददाता, जगराओं : जगराओं दानामंडी में इस सीजन की पहुंची गेहूं की फसल की खरीद का काम पूरा हो गया है। यही नहीं दानामंडी में विभिन्न खरीद एजेंसियों की थोड़ी फसल ही लिफ्टिंग के लिए बाकी है और वह भी जल्द हो जाएगी। इस संबंधी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राज कुमार भल्ला ने बताया इस बार कोरोना महामारी के मह्देनजर गेंहू की फसल की सीजन जल्दी खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर खरीद एजेंसियां बाकी बची हुई फसल की लिफ्टिंग कर ले तो मंडियों में रूकी हुई लेबर जल्द अपने घरों को जा सकती है। उन्होंने कहा कि मंडियों में जितनी भी फसल बाकी है उसको तिरपालों से अच्छी तरह कवर किया हुआ है। बीती रात बारिश से कुछेक बोरियां नीचे से गीली हुई है जिनको धूप लगवाई जाएगी। इस संबंधी जगराओ मार्केट कमेटी के चेयरमैन काका ग्रेवाल का कहना है कि दानामंडी में 15 मई तक ही विभिन्न खरीद एजेंसियों के द्वारा फसल की खरीद की जाएगी।

chat bot
आपका साथी