संध्याफेरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शनों से अभिभूत हुए श्रद्धालु

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा इस्कान के सहयोग से 23 दिसंबर को श्री दुर्गा माता मंदिर से निकाली जा रही है। समारोह को लेकर जगन्नाथ भक्तों द्वारा तैयारियां जारी हैं। खासकर लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से संध्या फेरी निकाली जा रही है, ताकि भक्त प्रभु के दर्शन कर अपने लिए सुख व समृद्धि की कामना कर सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 06:13 PM (IST)
संध्याफेरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शनों से अभिभूत हुए श्रद्धालु
संध्याफेरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शनों से अभिभूत हुए श्रद्धालु

संस, लुधियाना : भगवान जगन्नाथ रथयात्रा इस्कान के सहयोग से 23 दिसंबर को श्री दुर्गा माता मंदिर से निकाली जा रही है। समारोह को लेकर जगन्नाथ भक्तों द्वारा तैयारियां जारी हैं। खासकर लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से संध्या फेरी निकाली जा रही है, ताकि भक्त प्रभु के दर्शन कर अपने लिए सुख व समृद्धि की कामना कर सके। संध्याफेरी भगवान जगन्नाथ रथयात्रा संबधी पिंडी गली स्थित श्री गणेश मंदिर से शुरू हुई हुई। हरिनाम संकीर्तन करते हुए सारंग दास, नरोतम दास ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी के महामंत्र जाप करने से जीव का ह्रदय निर्मल एवं पवित्र हो जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ सभी भक्तों को मनोकामनाओं को पूरी करते हैं। संध्याफेरी किताब बाजार, टाउन हाल, मालीगंज चौक, हिन्दी बाजार, दाल बाजार से होती हुई कीमती ट्रेडर्स आदयां फला में पहुची। संध्याफेररी के दौरान हजारों लोगों को लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान राजेश वर्मा, पार्षद अनिल पारती, पार्षद चौधरी यशपाल, राजेश जैन बॉबी, कीमती लाल जैन, अश्वनी जैन, तरणजीत सिंह साधु, गुरमेल मेडिकल स्टोर, लवली डाबर, अशोक डाबर, सोनी वालिया, जीएस चावला, डॉ. पुनील कोहली, मुनीष कक्कड़, विशाल अरोड़ा, प्रेम कालड़ा, कीमती लाल जैन, राजेश जैन बाबी, बलदेव सचदेवा, प्रमोद गोयल ने जगन्नाथ जी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर संजीव सूद बांका, राज चोपड़ा, हरीश कपिला, राजकेश अग्रवाल, यशपाल नारग, संदीप छाबड़ा, दीपक चोपड़ा, कुंवर चोपड़ा, अश्वनी जैन, सचिन जैन, केशव गुप्ता, पवन अग्रवाल, सुभाष चड्डा, अतुल रोमी थापर, अशोक थापर, मदन मोहन सोनी, विनय मनोचा, मिकुंश, जीवन पासी व अन्य शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी