जगन्नाथ फूड फॉर लाइफ का उद्घाटन

न्यू यंग फाइव स्टार क्लब और भोले बाबा रतन मुनि जैन युवा संघ के प्रधान राजेश जैन की अगुवाई में जगन्नाथ फूड फॉर लाइफ का उद्घाटन शुक्रवार को श्री आत्म वल्लभ अमन नगर में किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 01:51 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 01:51 AM (IST)
जगन्नाथ फूड फॉर लाइफ का उद्घाटन
जगन्नाथ फूड फॉर लाइफ का उद्घाटन

संस, लुधियाना : न्यू यंग फाइव स्टार क्लब और भोले बाबा रतन मुनि जैन युवा संघ के प्रधान राजेश जैन की अगुवाई में जगन्नाथ फूड फॉर लाइफ का उद्घाटन शुक्रवार को श्री आत्म वल्लभ अमन नगर में किया। इसमें शिवसेना के राजीव टंडन, गोरा थापर, क्लब चेयरमैन राजेश जैन मोनिका मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान बॉबी ने कहा कि जगन्नाथ फूड्स की 10 रुपये की थाली जरूरतमंदों के लिए लाभकारी होगी। उन्होंने असहाय लोगों से अपील की कि यहां आकर भरपेट खाने का लाभ उठाएं। इसके साथ उन्होंने बताया कि जगन्नाथ फूड्स में रोजाना मैन्यू के हिसाब से खाना तैयार किया जाएगा। इसके चलते सब्जियां भी अलग अलग मिलेंगी। इस सेवा कार्य को कोरोना काल तक जारी रखने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अमित जैन लवली की प्रेरणा पर इसका आगाज किया। इस मौके पर अमित गुप्ता, राजीव जैन, मदन मोहन सोनी, हरमिदर सिंह हैप्पी, संदीप जैन, सागर, काली कांत, सचिन जैन, मोहन कृष्ण गर्ग शामिल थे।

चलो बुलावा आया है भजन लांच किया संस, लुधियाना : गिल रोड नारंग कार्यालय में शालू नारंग का भजन चलो बुलावा आया है भजन को जय मां सरस्वती वेलफेयर सोसायटी सदस्यों ने लांच किया। इश दौरान गायक कुमार संजीव ने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ना बहुत जरूरी है ताकि धर्म का प्रचार व प्रसार बढ़ सके। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से समाजसेवा कायरे में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान महंत सुनील रावत, दविदर भारद्वाज, राजू मान, पवन बॉबी, मुकेश, दीपक गोगना, रितेश कपूर, आशीष नारंग, जेडी रोहित मेहरा ने नारंग परिवार को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी