एलआरएम कालेज में आइटीबीपी जवानों का स्वागत, देशभक्ति की गीतों पर सब जूमे

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी के अमृत मोहत्सव पर आइटीबीपी के 23 जवानों ने लेह से लेकर राजघाट तक साइकिल रैली शुरू की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:31 PM (IST)
एलआरएम कालेज में आइटीबीपी जवानों का स्वागत, देशभक्ति की गीतों पर सब जूमे
एलआरएम कालेज में आइटीबीपी जवानों का स्वागत, देशभक्ति की गीतों पर सब जूमे

जागरण संवाददाता, जगराओं : देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी के अमृत मोहत्सव पर आइटीबीपी के 23 जवानों ने लेह से लेकर राजघाट तक साइकिल रैली शुरू की। 27 अगस्त से शुरू की गई ये यात्रा 13 अक्टूबर को गुजरात में राजघाट में पहुंचकर पूरी होगी। यह कहना है 26वीं बटालियन आइटीबीपी के कमांडेंट विशाल माहत का। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में असिस्टेंट कमांडेंट विजय लक्ष्मी, साइकिल रैली को-आर्डिनेटर कुमार भानु प्रकाश, साइकिल रैली कमांडर आदेश गुप्ता सहित 23 कांस्टेबल शामिल है। इस रैली के दौरान लेह से लेकर राजघाट तक मार्ग में जितने भी ऐतिहासिक स्थान आएंगे, वहां रुककर नमन किया जाएगा। ढुडीके में शहीद लाला लाजपत राय का पैतृक निवास व जगराओं में शहीद लाला लाजपत राय डीएवी कालेज था। इसलिए वो शहीद लाला लाजपत राय जी के पैतृक स्थान को नमन करने आए हैं। मंगलवार को जब दोपहर 12 बजे 26वीं बटालियन आइटीबीपी के जवान अपने साइकिलों पर एलआरएम डीएवी पहुंचे तो चेयरमैन राजकुमार भल्ला, प्रिंसिपल विकास मेहंदीरत्ता, प्रो. वरुण गोयल, प्रो. परविदर सिंह बाजवा, प्रो. कुनाल, प्रो. रोहित, प्रो. रमन सहित अन्य प्रोफेसरों व विद्यार्थियों ने जय माता के नारों के साथ जवानों का स्वागत किया। पांच घंटे के ठहराव में जवानों ने अपने बैंड की धुन पर कालेज मैनेंजमेंट के साथ डांस किया। इस मौके पर जवानों व विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत व कविताएं पेशकर समां बांधा। इस मौके पर आइटीबीपी द्वारा शहीद लाला लाजपत राय के वंशज एडवोकेट अनिल अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इसी दौरान कालेज मैनेजमेंट ने भी सभी जवानों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी