इस्कान ने आयोजित किया दीपदान समारोह

इस्कॉन फैस्टीवल कमेटी खन्ना की ओर से कार्तिक मास के आंरभ मौके पहले दिन इस्कॉन प्रचार केंद्र में दीपदान समारोह आयोजित किया गया जिसमें इस्कॉन फैस्टीवल कमेटी खन्ना पदाधिकारियों सहित शहर से पहुंचे विभिनन इलाकावासियों ने दीपदान कर प्रभु को रिझाने का प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:48 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:48 AM (IST)
इस्कान ने आयोजित किया दीपदान समारोह
इस्कान ने आयोजित किया दीपदान समारोह

जागरण संवाददाता, खन्ना

इस्कॉन फैस्टीवल कमेटी, खन्ना की ओर से कार्तिक मास के आंरभ मौके पहले दिन इस्कॉन प्रचार केंद्र में दीपदान समारोह आयोजित किया गया जिसमें इस्कॉन फैस्टीवल कमेटी, खन्ना पदाधिकारियों सहित शहर से पहुंचे विभिनन इलाकावासियों ने दीपदान कर प्रभु को रिझाने का प्रयास किया। इस मौके इस्कॉन फैस्टीवल कमेटी महासचिव हरविदर शंटू की अगुवाई में प्रचार केंद्र में भजन संकीर्तन किया गया जिसके साथ साथ दामोदरअष्टकम का पाठ किया गया।

उपस्थित श्रदलुओं को कार्तिक माह की महिमा से अवगत करवाते हुए इस्कॉन फैस्टीवल कमेटी, खन्ना के चेयरमैन पवन सचदेवा (प्रिय गोविद दास) ने बताया कि कार्तिक माह भगवान श्री कृष्ण तथा राधा रानी को अति प्रिय है। इस मास की अधिष्ठात्री देवी श्री राधा रानी जी हैं। इस माह में अधिक से अधिक यज्ञ, दान ओर तपस्या करनी चाहिए। इस माह में किया गया दीप दान तथा पूजा अर्चन कई गुणा अधिक फलदायी है। इस माह दीप दान के साथ दामोदरअष्टकम का पाठ करना चाहिए। जो मोक्षदायक है।

इस मौके इस्कॉन फेस्टीवल कमेटी, खन्ना के चेयरमैन पवन सचदेवा के साथ साथ उप चेयरमैन वासदेव बत्तरा, महासचिव हरविदर शंटू, भुपिदर सरहदी, चंदन मनी ढंड सहित बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी