बी विद योगा, बी एट होम का हिस्सा बनेंगे अध्यापक एवं विद्यार्थी

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। ऐसे में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) ने सभी यूनिवर्सिटीज को निर्देश जारी किए हैं कि वो वर्चुअल तरीके के साथ इस दिन को मनाएं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:29 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:29 AM (IST)
बी विद योगा, बी एट होम का हिस्सा बनेंगे अध्यापक एवं विद्यार्थी
बी विद योगा, बी एट होम का हिस्सा बनेंगे अध्यापक एवं विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। ऐसे में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) ने सभी यूनिवर्सिटीज को निर्देश जारी किए हैं कि वो वर्चुअल तरीके के साथ इस दिन को मनाएं। वहीं इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम भी बी विद योगा, बी एट होम रखा गया है। वैसे हर साल ही कालेजों की तरफ से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है जिसमें कालेज अध्यापक, विद्यार्थी इसका हिस्सा बनते हैं। इस साल भी कालेज बंद पड़े हैं तो वर्चुअल तरीके से इस सेलिब्रेशन को मनाने की बात कही गई है। यूजीसी ने कहा कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म जैसे यू-ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि का इस्तेमाल किया जाए और यहां वीडियोज अपलोड की जाए। वहीं आइडीवाई-2021 की सभी वीडियोज यूनिवर्सिटी एक्टिविटी मानिटरिग पोर्टल (यूएएमपी) पर भी शेयर करने की बात कही है। वहीं शहर के कालेजों से बात की तो उन्होंने कहा कि वो अपने स्तर पर इस दिन को जरूर सेलिब्रेट करेंगे क्योंकि कोरोना काल में देश जिस महामारी के बीच से गुजर रहा है, हर तरफ तनाव ही तनाव चल रहा है। ऐसे में योगा का महत्व और भी बढ़ जाता है। अध्यापकों, विद्यार्थियों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी इस दिन के लिए इनरोल करेंगे। देवकी देवी जैन मेमोरियल कालेज में योग दिवस पर लगाएंगे नीम के पौधे

देवकी देवी जैन मेमोरियल कालेज की प्रिसिपल डा. सरिता बहल ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से चल रहे 21 दिवसीय योग कैंप का समापन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन किया जा रहा है। इसमें कालेज के एनएसएस वालंटियर्स ने भी हिस्सा लिया था। वहीं इस दिन कालेज योगा पर एक टाक भी कराने जा रहा है। योग का सीधा संबंध सांस से होता है तो इस दिन का महत्व और बढ़ाने के लिए कालेज प्रांगण में नीम के पौधे भी लगाए जाएंगे और कालेज के ग्रीन वारियर्स माली को इस दिन विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। एक घंटे के लिए करवाया जा रहा योग व मेडिटेशन

गवर्नमेंट कालेज फार ग‌र्ल्स (जीसीजी) कालेज की प्रिसिपल डा. सुखविदर कौर के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए कालेज के अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल तरीके के साथ एक घंटे के लिए योग एवं मेडिटेशन कराई जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टाफ और विद्यार्थियों की भागीदारी इस दिन हो सके।

chat bot
आपका साथी