लुधियाना के जैनपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, खिलाड़ियों से सुझाव लेकर बनेंगे ग्राउंड

शहर में एक कैंपस में खेलों के ग्राउंड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही जैनपुर में नया काम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। इसकाे लेकर खिलाड़ियों से सुझाव लेकर उसके हिसाब से ग्राउंड तैयार किए जाएंगे। मंत्री आशु ने कहा कि लुधियाना को इंटरनेशनल लेवल का स्पोर्ट्स हब बनाया जाएगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 11:52 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 12:01 PM (IST)
लुधियाना के जैनपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, खिलाड़ियों से सुझाव लेकर बनेंगे ग्राउंड
शहर में इंटरनेशनल स्तर का स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जाएगा। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। शहर में इंटरनेशनल स्तर का स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इसकाे लेकर शनिवार काे बचत भवन में बैठक का आयाेजन किया गया। इस दाैरान अलग-अलग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्याें के अलावा कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, मेयर बलकार सिंह संधू व डीसी वरिंदर शर्मा भी बचत भवन पहुंचे।

इस दाैरान यह फैसला लिया गया कि एक कैंपस में खेलों के ग्राउंड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही जैनपुर में नया काम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। इसकाे लेकर खिलाड़ियों से सुझाव लेकर उसके हिसाब से ग्राउंड तैयार किए जाएंगे। मंत्री आशु ने कहा कि लुधियाना को इंटरनेशनल लेवल का स्पोर्ट्स हब बनाया जाएगा। इसके लिए निगम की 32 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है, जिसकी कीमत करीब 150 करोड़ है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी