प्रकाश पर्व पर किया चेरिटेबल अस्पताल का उद्घाटन

जमालपुर के अर्बन एस्टेट फेस दो में पड़ते गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में श्री गुरु हरिकृष्ण जी के प्रकाश पर्व को समर्पित धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। मुख्य सेवादार गुरदेव सिंह कृपाल सिंह व समाज सेवक अश्वनी छाबड़ा ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधकों व समाज सेवकों के सहयोग से नए बने चेरिटेबल अस्पताल का उद्घाटन अमृतसर से पहुंचे जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी की ओर से रिबन काटकर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:02 PM (IST)
प्रकाश पर्व पर किया चेरिटेबल अस्पताल का उद्घाटन
प्रकाश पर्व पर किया चेरिटेबल अस्पताल का उद्घाटन

जेएनएन, लुधियाना : जमालपुर के अर्बन एस्टेट फेस दो में पड़ते गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में श्री गुरु हरिकृष्ण जी के प्रकाश पर्व को समर्पित धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। मुख्य सेवादार गुरदेव सिंह, कृपाल सिंह व समाज सेवक अश्वनी छाबड़ा ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधकों व समाज सेवकों के सहयोग से नए बने चेरिटेबल अस्पताल का उद्घाटन अमृतसर से पहुंचे जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी की ओर से रिबन काटकर किया गया।

अस्पताल के प्रबंधकों ने बताया कि नए खुले चेरिटेबल अस्पताल में लोग दांत की बीमारी, लेबोरेट्री टेस्ट, डायलसिस आदि जैसी बीमारियों का अन्य अस्पतालों के मुकाबले काफी कम खर्च में लाभ ले सकेंगे। साथ ही अस्पताल में तीन डॉक्टरों व अन्य माहिर स्टाफ के साथ लोग सिर्फ 25 फीसद फीस दे कर अपना आसनी से इलाज करवा सकेंगे। मैनेजमेंट में व इलाज करवाने में असमर्थ गरीब मरीजो के इलाज का खर्चा खुद वहन किया जाएगा।

धार्मिक समागम में विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों, जिला शिअद प्रधान रणजीत सिंह ढिल्लों, पूर्व मेयर हरचरण सिंह गोहलवड़िया, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुनीता अग्रवाल के अलावा शहर शिअद नता विशेष तौर से शामिल हुए। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से पहुंचे श्रद्धालुओ के लिए लंगर भी वितरित किया गया। इस दौरान दिलबाग सिंह, गुरदेव सिंह, दर्शन सिंह, अमृतपाल सिंह, कृपाल सिंह पाला, अमरीक सिंह मार्शल, डी पी सिंह, जसवीर सिंह, अमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, राकेश, अमित शर्मा, तरसेम लाल, लोकेश जैन, अभिनंदन डाबर, नीरज मेहंदीरत्ता आदि मौजूद रहे। जत्थेदार हरप्रीत सिंह का सिख जत्थेबंदियों ने किया विरोध

समागम के दौरान कुछ सिख जत्थेबंदियों की ओर से हरप्रीत जी का गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी को लेकर विरोध किया गया, परंतु गुरुद्वारा कमेटी के सेवादारों की ओर से जत्थेबंदियों व हरप्रीत जी के साथ बैठक करवाई गई। इसके बाद माहौल ठंडा पड़ने पर आगे का कार्यक्रम जारी रखा गया।

chat bot
आपका साथी