इंडस्ट्री मानव कार्य में सहयोग करती रहेगी

भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 50वां फ्री पोलियो आपरेशन एवं बनावटी अंग वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:07 PM (IST)
इंडस्ट्री मानव कार्य में सहयोग करती रहेगी
इंडस्ट्री मानव कार्य में सहयोग करती रहेगी

संस, लुधियाना : भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 50वां फ्री पोलियो आपरेशन एवं बनावटी अंग वितरण समारोह के उपरांत मरीजों कका हालचाल जानने एवं उन्हें खाने-पीने आदि की सामग्री देने के लिए पहुंचे लुधियाना के प्रसिद्ध उद्योगपति घराने कंगारू ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री से नीलम जैन, केडीएम क्लाथिग कंपनी से आदर्श जैन, राज जैन फैब्रिक्स विपन जैन आदि ने मरीजों का हालचाल पूछा और उनके जल्द स्वस्थ होने की मंगल कामना भी की। सभी ने संस्थान को इस बात का आश्वासन भी दिलाया कि वे हमेशा ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे और यथा योग्य सहयोग करते रहेंगे। संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने परिवार का आभार जताते हुए बताया यह परिवार पिछले काफी वर्षों से संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सभी प्रोजेक्टों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने लिए पुण्य का उपार्जन तो कर ही रहा है लेकिन दूसरे के दुखों को कम करने में जो मदद कर रहा है वे अति सराहनीय है इसी कड़ी में लुधियाना के प्रसिद्ध औद्योगिकरण से जवाहरलाल ओसवाल, नरेश जैन, ट्यूटर ग्रुप परिवार, सतीश जैन, सुरेश जैन, अभय जैन, आदर्श जैन, अरीम जैन, गुलशन जैन संभव जैन, हर्ष जैन, अशोक जैन, सूर्य प्रकाश जैन, रमेश जैन स्वास्तिक अन्य उद्योगपति एवं दानवीर भी अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी