फूड क्लस्टर के लिए सस्ती जमीन के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे लुधियाना के उद्यमी

लुधियाना की फूड प्रोसेसिग इंडस्ट्री पिछले लंबे समय फूड क्लस्टर बनाने को लेकर प्रयासरत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:49 PM (IST)
फूड क्लस्टर के लिए सस्ती जमीन के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे लुधियाना के उद्यमी
फूड क्लस्टर के लिए सस्ती जमीन के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे लुधियाना के उद्यमी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : लुधियाना की फूड प्रोसेसिग इंडस्ट्री पिछले लंबे समय फूड क्लस्टर बनाने को लेकर प्रयासरत है। इसके लिए लंबे अर्से से पंजाब सरकार से सस्ती जमीन की मांग की जा रही है लेकिन इसका हल ना हो पाने के कारण लुधियाना का फूड क्लस्टर अधर में है और एक्सपोर्ट से आने वाले ऑर्डरों में पंजाब फूड इंडस्ट्री की भागीदारी नहीं बढ़ पा रही है। इसी समस्या के हल को लेकर लुधियाना फूट क्लस्टर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात करेगा और उन्हें पंजाब में फूड प्रोसेसिग इंडस्ट्री की संभावनाओं को लेकर अवगत करवाएगा।

क्लस्टर के हितेश डंग ने कहा कि सरकार को वाजिब दामों पर जमीन देकर पंजाब के फूड क्लस्टर को एक नई दिशा प्रदान करनी चाहिए। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी वायदा किया था, लेकिन उन्होंने भी पद को छोड़ दिया। इसके बाद यह योजना अधर में लटक गई। अब इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात कर उन्हें इस सेक्टर की ग्रोथ को लेकर चर्चा की जाएगी और उन्हें बताया जाएगा कि विदेशों में पंजाब के खाद्य उत्पादों की भारी डिमांड है। ऐसे में सरकार अगर क्लस्टर के लिए वाजिब दामों में जमीन दे तो पंजाब के ़फूड प्रोसेसिग उद्योग को पंख लग सकते हैं।

chat bot
आपका साथी