इतिहास को संभालने वाली कौमें ही जिदा रहती हैं : कोटली

बाबा बंदा सिंह बहादुर भवन रकबा में बाबा बंदा सिंह बहादुर यादगारी हाल का उद्घाटन पंजाब के उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:59 PM (IST)
इतिहास को संभालने वाली कौमें ही जिदा रहती हैं : कोटली
इतिहास को संभालने वाली कौमें ही जिदा रहती हैं : कोटली

जासं, लुधियाना : बाबा बंदा सिंह बहादुर भवन रकबा में बाबा बंदा सिंह बहादुर यादगारी हाल का उद्घाटन पंजाब के उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल ने किया। उनके साथ बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा, विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों, संत बाबा भूपिदर सिंह पटियाला वाले, संत बाबा बलबीर सिंह, डा. शिवराज सिंह प्रसिद्व ऐतिहासकार पटियाला व प्रिसिपल राम सिंह कुलार भी थे।

मंत्री कोटली ने कहा कि इतिहास को संभालने वाली कौमें ही जिंदा रहती हैं। बावा व उनकी टीम द्वारा दुनिया भर में बाबा बंदा सिंह बहादुर के संघर्षमयी व निडरता भरे जीवन से हर वर्ग के लोगों को अगवत करवाने का प्रयास प्रशंसनीय है। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि श्री गुरु गोबिद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत का बदला सरहंद की ईट से ईट बजा कर लेने वाले बाबा बंदा सिंह बहादुर को याद करना हमारा सभी का ही फर्ज बनता है। इस अवसर पर अमेरिका इकाई के प्रधान गुरमीत सिंह गिल व हरबंत सिंह देओल प्रधान कनाडा, रविदर नंदी प्रधान बैरागी महामंडल पंजाब, बलदेव बावा कन्वीनर, मनोहर बैरागी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी