निर्माणाधीन बाईपास पर अब नहीं चलेंगे वाहन, हाईवे अथारिटी ने लगाए बैरिकेड Ludhiana news

विभाग के अधिकारियों ने गांव चहिलां के पास बने फ्लाईओवर के पास भारी पत्थर रखवा दिए ताकि कोई भी वाहन चालक इन्हें हटा कर निर्माणाधीन बाईपास पर चढ़ ना सके।

By Edited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 07:02 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 10:21 AM (IST)
निर्माणाधीन बाईपास पर अब नहीं चलेंगे वाहन, हाईवे अथारिटी ने लगाए बैरिकेड Ludhiana news
निर्माणाधीन बाईपास पर अब नहीं चलेंगे वाहन, हाईवे अथारिटी ने लगाए बैरिकेड Ludhiana news

समराला, जेएनएन। निर्माणाधीन समराला बाईपास पर जा रहे वाहनों को रोकने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओऱ से जगह-जगह बैरिकेड लगाए जाने के कारण अब बाईपास शुरू होने से पहले कोई भी वाहन निर्माणाधीन बाईपास पर नहीं जा सकेगा। विभाग की लापरवाही के कारण बाईपास पूरा होने से पहले ही वाहनों की आवाजाही शुरू होने की खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के साथ ही अथॉरिटी के अधिकारी समराला पहुंचे। अधिकारियों ने गांव चहिलां के पास बने फ्लाईओवर के पास भारी पत्थर रखवा दिए ताकि कोई भी वाहन चालक इन्हें हटा कर निर्माणाधीन बाईपास पर चढ़ ना सके। जो शहर निवासी वाहनों की आवाजाही न होने के कारण इस सड़क पर सुबह सैर करने के लिए जाते है उन्होंने सड़क पर जगह जगह बैरिकेड लगे देख वाहन न आने से आज चैन की सांस ली।

जिक्रयोग है कि निर्माणाधीन बाईपास की 400 मीटर की सड़क का हिस्सा बनने से पहले ही इस सड़क पर सैंकड़ों वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी थी। इस सड़क पर आवाजाही रोकने के लिए सुरिंदरपाल सिंह ढिल्लों और भुपिंदर सिंह ढिल्लों ने यह मामला लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर के पास उठाने का फैसला किया था, लेकिन इससे पहले ही खबर प्रकाशित होने के साथ ही अथॉरिटी के अधिकारी नींद से जाग कर इसको बंद करवा दिया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी