पुलिस रेड पर अवैध माइनिग करने वाले टिप्पर छोड़ भागे

कूमकलां में अवैध माइनिग करने वाले लोग पुलिस को देखकर टिप्पर छोड़कर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:35 PM (IST)
पुलिस रेड पर अवैध माइनिग करने वाले टिप्पर छोड़ भागे
पुलिस रेड पर अवैध माइनिग करने वाले टिप्पर छोड़ भागे

जासं, लुधियाना : कूमकलां में अवैध माइनिग करने वाले लोग पुलिस को देखकर टिप्पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दो टिप्पर और एक जेसीबी मशीन बरामद की है। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा रेत के रेट तय करने के बाद इलाके में अवैध माइनिग जोरों पर शुरू हो गई है। साथ ही अवैध माइनिग करने वाले धड़ल्ले से रेत बेच रहे हैं। पुलिस के अनुसार सहायक थानेदार हरमेश सिंह अपनी टीम के साथ गांव बोकड़ गुजरां में तैनात थे। इसी दौरान सूचना मिली की नवोदय विद्यालय कूमकलां के सामने रेत के टिब्बों पर कुछ लोग अवैध रूप से रेत निकाल रहे हैं। आरोपित अपने साथ एक जेसीबी मशीन और दो टिप्पर लेकर पहुंचे हैं। पुलिस पार्टी ने तत्काल रेड की तो माइनिग करने वाले प्रदीप, गाबा व अन्य भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से दो टिप्पर (एचआर 68 बी-6481 और एचआर 68 सी 2259) और पीले रंग की एक जेसीबी जब्त की। साथ ही आरोपित प्रदीप, गाबा और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी