कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत करवाएं जांच: डॉ. बहल

सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) डॉ. अमृत राज बहल का कहना है कि सावधानी ही कोरोना से बचने का सबसे आसान तरीका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:00 AM (IST)
कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत करवाएं जांच: डॉ. बहल
कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत करवाएं जांच: डॉ. बहल

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) डॉ. अमृत राज बहल का कहना है कि सावधानी ही कोरोना से बचने का सबसे आसान तरीका है। सेहत विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए थोड़ी-थोड़ी देर बार हाथ धोने, थ्री लेयर मास्क पहनने, घर से बाहर निकलने पर फिजिकल डिस्टेंसिग बनाकर रखने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने की सलाह दी है। इस सलाह पर हमें सख्ती से अमल करना चाहिए। दूसरा अगर कोई किसी संक्रमित के संपर्क में आ गया और उसे कोरोना के लक्षण जैसे सिर में दर्द, गले में खराश, तेज बुखार, थकान, खांसी, स्वाद या गंध महसूस न होना, मांसपेशियों में दर्द, डायरिया, सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगे तो बिना देर किए तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका सजग रहकर सावधानियां बरतना है। सबसे पहले हमें कोरोना से बचना है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। खांसते और छींकते वक्त टिशू का इस्तेमाल करना। अगर टिशू नहीं है, तो बाजू का इस्तेमाल करें। फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करना। इससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है। वहीं अगर आप या आप जिन लोगों के साथ रहते हो, उनमें से किसी में यह लक्षण हो तो उन्हें घर में खुद को सेल्फ आइसोलेट करना चाहिए। ताकि यह संक्रमण दूसरों तक न पहुंचे। इसके बाद जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर कोरोना का टेस्ट करवाएं। अगर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है, तो घबराएं नहीं बल्कि उसका इलाज करवाएं। इसके लिए अब तो होम आइसोलेशन की सुविधा भी है।

chat bot
आपका साथी