ICSE Result Ludhiana : 12वीं में 99.75% अंक लेकर 5 छात्र ओवरआल टापर, 10वीं में 97.8% अंकों के साथ 3 बेटियां अव्वल

ICSE Result Ludhiana आइएससीई ने शनिवार दोपहर को आइसीएसई की दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। कौंसिल ने जून में कोविड-19 के कारण परीक्षाओं को रद कर दिया था। असेस्मेंट के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:53 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:53 AM (IST)
ICSE Result Ludhiana : 12वीं में 99.75% अंक लेकर 5 छात्र ओवरआल टापर, 10वीं में 97.8% अंकों के साथ 3 बेटियां अव्वल
आईसीएसई रिजल्ज के बाद सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 39 की दसवीं कक्षा की छात्राएं खुशी के साथ उछलने लगी।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने शनिवार दोपहर को आइसीएसई की दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। कौंसिल ने जून में कोविड-19 के कारण परीक्षाओं को रद कर दिया था। असेस्मेंट के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है। शहर के जमालपुर स्थित सेक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल की अर्शजोत कौर, दुगरी के सतपाल मित्तल स्कूल की सिया कपूर और रषिता पाहवा ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान पाया है। जमालपुर के सेक्रेड हार्ट स्कूल क गुरलीन कौर ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और इसी स्कूल की शोभना मिड्डा, श्रेया, गरिमा और सतपाल मित्तल स्कूल की रिया बांसल व शिया मागो ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है।

स्कूल अनुसार परिणाम :

सतपाल मित्तल स्कूल दुगरी:

विज्ञान संकाय में मसांश गर्ग ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला, गुरमेहक बेदी व तनमय गुप्ता ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा और मनसेहज ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है। वहीं, वाणिज्य संकाय में सिया कपूर व रशिता ने 97.8 अंक लेकर पहला, रिया बांसल, शिया मागो ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और सिद्धांत गुप्ता ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया है।

---

सेक्रेड हार्ट स्कूल जमालपुर:

अर्शजोत कौर ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, गुरलीन कौर ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा और शोभना, श्रेया और गरिमा ने 97.4 प्रतिशत अंक ले तीसरा स्थान पाया है।

---

नाम:- अर्शजोत कौर

अंक : 97.8 प्रतिशत

पिता:- जगदेव सिंह( रीयल एस्टेट कारोबारी)

मां :- बलविंदर कौर (इंस्पेक्टर, इंटेलीजेंस विंग पंजाब पुलिस)

लक्ष्य : डेंटिस्ट बनना

---

नाम : रशिता पाहवा

अंक : 97.8 प्रतिशत

पिता: रोहित पाहवा (नोवा साइकिल प्रमुख)

मां : शीना( गृहिणी)

लक्ष्य : सफल उद्यमी बनना

---

नाम - सिया कपूर

अंक - 97.8 प्रतिशत

पिता - सुनील कपूर (कारोबारी)

मां - श्वेता कपूर (गृहिणी)

लक्ष्य : बिजनेस वूमेन

chat bot
आपका साथी