कोरोना संक्रमण का आराेप लगाकर पत्नी को पीटा, लुधियाना के बाबा दीप सिंह नगर में हुई घटना

धांधरां रोड के बाबा दीप सिंह नगर इलाके में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया। जब कोरोना संकर्मण का आरोप लगा कर पति ने पत्नी को पीट दिया। पता चलते ही पत्नी के परिजन भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों में आपस में खासी गर्मागर्मी हुई।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 09:59 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 09:59 AM (IST)
कोरोना संक्रमण का आराेप लगाकर पत्नी को पीटा, लुधियाना के बाबा दीप सिंह नगर में हुई घटना
पूजा ने उसे विश्वास दिलाया कि उसके पिता का देहांत कोरोना के चलते नहीं हुआ।

लुधियाना, जेएनएन। धांधरां रोड के बाबा दीप सिंह नगर इलाके में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया। जब कोरोना संकर्मण का आरोप लगा कर पति ने पत्नी को पीट दिया। पता चलते ही पत्नी के परिजन भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों में आपस में खासी गर्मागर्मी हुई। मौके पर पहुंची थाना दुगरी पुलिस ने मामला शांत कराया। पीड़ित पक्ष की शिकायत लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लोहारा रोड के सतगुरु नगर निवासी राजवीर सिंह ने बताया कि सोमवार उसके पिता लखवीर सिंह का देहांत हो गया था।

इसके चलते बाबा दीप सिंह नगर में रहने वाली उसकी बहन पूजा मंगलवार उनके घर आई थी। कुछ दिन उनके घर में रहने के बाद साेमवार वह अपने बेटे के साथ ससुराल वापस गई। मगर वहां पहुंचते ही उसके पति ने आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी कि उसके पिता की मौत कोरोना के चलते हुई है। उसे अभी अपने मायके में ही रहना चाहिए।

पूजा ने उसे विश्वास दिलाया कि उसके पिता का देहांत कोरोना के चलते नहीं हुआ। वहां पहुंचे उसके भाई राजवीर ने उन्हें सबूत भी दिखाए। मगर वो बात मानने को तैयार नहीं थे। मामले की जांच कर रहे एएसआई बलविंदर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को मंगलवार बुलाया गया है। आरोप सही पाए जाने पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-Mini Lockdown In Punjab: पंजाब में मिनी लॉकडाउन का विराेध तेज, बरनाला में दूसरे दिन भी दुकानदाराें का धरना; सरकार के खिलाफ नारेबाजी

यह भी पढ़ें-COVID Guideline Violation: पंजाब में रेलवे की बडी लापरवाही, दूसरे राज्याें से आने वाले यात्रियाें के नहीं किए जा रहे कोविड टेस्ट

यह भी पढ़ें-Oxygen Crisis in Ludhiana: लुधियाना में बंद पड़ी ऑक्सीजन सप्लाई एजेंसी में पुलिस की छापामारी, 1157 खाली सिलेंडर मिले

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी