18 से 44 साल वाले 11690 लोगों को लगी वैक्सीन

जिले में तीसरे चरण के तहत सोमवार को 30 सेंटरों पर 18 से 44 साल की उम्र के 11690 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:00 PM (IST)
18 से 44 साल वाले 11690 लोगों को लगी वैक्सीन
18 से 44 साल वाले 11690 लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, लुधियाना : जिले में तीसरे चरण के तहत सोमवार को 30 सेंटरों पर 18 से 44 साल की उम्र के 11690 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। तीसरे चरण की वैक्सीनेशन को लेकर स्कूलों, कालेजों में सेंटर बनाए गए हैं ताकि वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लोगों को दिक्कत न आए। दूसरी तरफ जिले के पांच सेंटरों पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगी। इसके तहत 334 लोगों को वैक्सीन लगी।

डेढ़ लाख लोगों को लगनी है दूसरी डोज

इसके अलावा छठे दिन भी कोविशील्ड लगवा चुके 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को दूसरी डोज नहीं लग पाई। बता दें कि पहली डोज ले चुके करीब डेढ़ लाख से अधिक लोगों की दूसरी डोज पेंडिग है। इनमें से ज्यादातर वे लोग है, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लिए हुए पांच सप्ताह से अधिक का समय हो गया है। लोग वैक्सीन के लिए सिविल सर्जन कार्यालय और वैक्सीनेशन सेंटरों पर चक्का लगा रहे हैं और अधिकारी उन्हें रोजाना नई तारीख देकर लौटा रहे है।

टीकाकरण अधिकारी बोले, दूसरी डोज को लेकर फिलहाल कोई पेंडेंसी नहीं

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. पुनीत जुनेजा ने शनिवार को कहा था कि स्टेट से उन्हें मैसेज आया है कि सोमवार शाम को वैक्सीन आ सकती है, वहीं जब उनसे सोमवार रात्रि बात की गई तो उनका कहना था कि दूसरी डोज के लिए कोविशील्ड वैक्सीन कब आएगी, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक 45 साल से अधिक उम्र वालों को पहली डोज के 12 से 16 सप्ताह बाद ही दूसरी डोज लगेगी। इसके तहत पहली डोज ले चुके लोगों के लिए दूसरी डोज लेने का समय जून में शुरू होगा। दूसरी डोज को लेकर उनके पास कोई पेंडेंसी नहीं है।

chat bot
आपका साथी