पहली बार होम आइसोलेट मरीजों ने पूछे कोरोना से जुड़े सवाल, डॉक्टरों ने दिए जवाब

कमिश्नरेट पुलिस अब होम आइसोलेट मरीजों की कोरोना संबंधी जिज्ञासा का हल करने में जुट गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:30 AM (IST)
पहली बार होम आइसोलेट मरीजों ने पूछे कोरोना से जुड़े सवाल, डॉक्टरों ने दिए जवाब
पहली बार होम आइसोलेट मरीजों ने पूछे कोरोना से जुड़े सवाल, डॉक्टरों ने दिए जवाब

जासं, लुधियाना : कमिश्नरेट पुलिस अब होम आइसोलेट मरीजों की कोरोना संबंधी जिज्ञासा का हल करने में जुट गई है। वेबैक्स पर वर्चुअल मीटिग से वह लोगों को डीएमसी के सीनियर डॉक्टर के जरिए आधा घंटा जुड़ेंगे और मरीज समस्याओं को उनसे साझा कर सकेंगे। शनिवार से इसका आरंभ कर दिया गया है। शनिवार को पहले दिन दोपहर एक से 1:30 बजे तक पुलिस मुलाजिमों समेत 51 लोगों ने डीएमसी के डॉक्टर विश्व मोहन और राजेश महाजन से समस्याओं संबंधी बातचीत की। इसका आयोजन कमिश्नर कार्यालय की ओर से किया गया था। इस दौरान पूरे प्रदेश में कोरोना से पीड़ित पुलिस मुलाजिमों के अलावा दूसरे लोगों ने भी डॉक्टरों से कोरोना के कारण आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी साझा की। इस दौरान संगरूर, कपूरथला, जालंधर के अलावा अन्य जिलों से भी लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए डॉक्टरों से जुड़े थे। पहले सिर्फ पुलिस मुलाजिमों से रूबरू होते थे डॉक्टर

अकेले पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना के ही 365 मुलाजिम कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और इनमें से एक का सेट अभी भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। यह सभी अपने घरों में ही आइसोलेट हैं। डीएमसी के दोनों सीनियर डॉक्टर रोजाना 1 से 1:30 तक इसी तरह इन कर्मचारियों की परेशानियों को सुनते हैं और उन्हें घर पर ही उपचार देते थे। आज से आम लोगों को भी इसी माध्यम से बीमारी से बचाव संबंधी गाइडलाइन दी जानी शुरू कर दी गई हैं। सीपी मुहैया करवाएंगे कोरोना से लड़ने वाली किट

लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट ने सबसे पहले अपने मुलाजिमों को ऑक्सीमीटर किट मुहैया करवानी शुरू की थी। अब पंजाब सरकार की ओर से पूरे प्रदेश के पुलिस मुलाजिमों के लिए यह किट मुहैया करवाई जानी है। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने वेबैक्स पर ऐलान किया कि जिन पुलिस मुलाजिमों को यह किट नहीं मिल पा रही है लुधियाना कमिश्नरेट कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं और वह पुलिस मुलाजिमों को यह किट मुहैया करवाने के लिए डीजीपी से बात करेंगे।

chat bot
आपका साथी