सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल में शहीद ऊधम सिंह को किया याद

जलियांवाला बाग में किए गए कत्लेआम का बदला लंदन में जाकर लेने वाले महान शहीद ऊधम सिंह का शहीदी दिवस श्रीमती सतीश गुप्ता सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिसिपल नीलू नरूला की अगुआई में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:27 PM (IST)
सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल में शहीद ऊधम सिंह को किया याद
सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल में शहीद ऊधम सिंह को किया याद

संवाद सहयोगी, जगराओं : जलियांवाला बाग में किए गए कत्लेआम का बदला लंदन में जाकर लेने वाले महान शहीद ऊधम सिंह का शहीदी दिवस श्रीमती सतीश गुप्ता सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिसिपल नीलू नरूला की अगुआई में मनाया गया। अध्यापक पवित्र कौर ने उनके जीवन के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने बताया कि उनके सम्मान में पंजाब सरकार द्वारा सुनाम का नाम बदलकर सुनाम ऊधम सिंह वाला रख दिया।

इस मौके प्रिसिपल नीलू नरूला ने कहा कि प्रत्येक इंसान में देशभक्ति की भावना अवश्य होनी चाहिए क्योंकि देश भक्ति की भावना के चलते हम देश पर आने वाली मुसीबतों का डटकर मुकाबला कर सकते हैं और देश के प्रति प्यार की भावना ही हमें देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने का जज्बा प्रदान करती है।

chat bot
आपका साथी