हिदी भाषण प्रतियोगिता में 31 स्कूलों के 55 छात्र हुए शामिल

आत्म पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लुधियाना सहोदय स्कूल कांपलेक्स(एलएसएससी) हिदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 31 स्कूलों के 55 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय अध्यक्ष संजीव जैन के तत्वाधान में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:02 PM (IST)
हिदी भाषण प्रतियोगिता में 31 स्कूलों के 55 छात्र हुए शामिल
हिदी भाषण प्रतियोगिता में 31 स्कूलों के 55 छात्र हुए शामिल

जागरण संवाददाता, लुधियाना : आत्म पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लुधियाना सहोदय स्कूल कांपलेक्स(एलएसएससी) हिदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 31 स्कूलों के 55 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय अध्यक्ष संजीव जैन के तत्वाधान में हुआ। स्कूल प्रिसिपल बंदना सेठी ने मुख्य मेहमान के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने हाय रे इंसान, तू इंसान बन, संयम एक युद्ध स्वयं के विरूद्ध, मेरी कुर्सी खिसक न जाए, मैं लड़ूंगी विषयों पर विचार रखे।

निर्णायक की भूमिका हिदी सलाहकार भारत सरकार डा. बबीता जैन, एससीडी कालेज के हिदी प्राध्यापक डा. सौरभ कुमार और देवकी देवी जैन कालेज की हिदी प्राध्यापिका डा. आशु बेरी ने निभाई। ए श्रेणी में स्प्रिंग डेल स्कूल की इशिका, पुलिस डीएवी की महक राजपाल ने दूसरा तथा सेक्रेड हार्ट स्कूल बीआरएस नगर की परीनीत कौर ने तीसरा स्थान पाया। श्रेणी बी में बीसीएम आर्य स्कूल की एंजल भल्ला ने पहला, स्प्रिंग डेल स्कूल की स्नेहा शर्मा ने दूसरा ताथ बाल भारती स्कूल की वेदांता नंदा ने तीसरा स्थान पाया।

chat bot
आपका साथी