हिमाचल के लोग बोले- देवभूमि पर गर्व, कर्मभूमि के हैं कायल

देवभूमि की सुंदर पहाड़ियों का मोह त्याग कर रोजी-रोटी की तलाश में महानगर को अपना चुके और इस शहर को अपनी कर्मभूमि बना चुके लोगों को हिमाचल पर गर्व है।

By Edited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 05:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:30 AM (IST)
हिमाचल के लोग बोले- देवभूमि पर गर्व, कर्मभूमि के हैं कायल
हिमाचल के लोग बोले- देवभूमि पर गर्व, कर्मभूमि के हैं कायल

लुधियाना, [राजेश शर्मा]।देवभूमि की सुंदर पहाड़ियों का मोह त्याग कर रोजी-रोटी की तलाश में महानगर को अपना चुके और इस शहर को अपनी कर्मभूमि बना चुके लोगों को हिमाचल पर गर्व है। साथ ही वे लुधियाना के कायल भी हैं। उन्होंने कहा कि यहां पहुंच कर खूब मेहनत की फिर दौलत, शौहरत के रूप में भरपूर प्रेम भी बरसा। कुछ परिवारों के पूर्वज यहां पहुंचे तो कोई अपनी मेहनत व काबलियत से यहां आकर बस गया। अब तो शाइ¨नग लुधियाना का जिक्र भी हिमाचली कम्यूनिटी के बिना अधूरा है। कोई सेक्टर ऐसा नहीं है जिसमें इस समुदाय ने अपनी प्रतिभा की छाप न छोड़ी हो। जिस भी फील्ड में ये लोग गए, सितारों की तरह चमके। लुधियाना में वकालत, शिक्षा, मेडिकल, होटल इंडस्ट्री, कारोबार व राजनीति में कामयाब हिमाचलियों की लिस्ट बहुत लंबी हो चुकी है। इसके अलावा खेल के क्षेत्र में इस कम्यूनिटी ने कई मेडल जीत कर लुधियाना का नाम विश्व मानचित्र पर चमकाया। वीरवार को दैनिक जागरण के सिटी कार्यालय में इस समुदाय की चंद प्रमुख शख्सियतों की गेट टू गेदर में विभिन्न सेक्टर से लोग आंमत्रण पर पहुंचे। उन्होंने अपनी सोच व तजुर्बे को साझा किया तो पता चला कि अपनी जन्मस्थली से खूब प्रेम करने वाले ये लोग अपनी कर्मभूमि के प्रति भी उतने ही संजीदा है।

मंच संचालन के लिए मेरा ही चुनाव होता है 

दशकों पहले हमारा परिवार यहां आया तो यहीं का होकर रह गया। मैं भाजपा का जिला महासचिव हूं। मंच संचालन के लिए अच्छी पंजाबी बोलने वाले का जब चुनाव आता है तो हर बार मैं ही चुना जाता हूं। हिमाचल आज भी अपना है पर पंजाब से भी अथाह प्रेम है। -सुनील मोदगिल, जिला महासचिव भाजपा

मैं तो हिमाचल की बेटी और लुधियाना की बहू हूं

मैं तो हिमाचल की बेटी और लुधियाना की बहू हूं। किसी भी चौक-चौराहे में हिमाचल के नंबर वाली गाड़ी अगर पुलिस ने रोकी है तो वहीं रुककर पूछती हूं कि कहीं सिर्फ नंबर देखकर तो नहीं रोक रखा। अगर ऐसा है तो गाड़ी को छुड़वाए बिना वहां से हिलती नहीं। जितना हिमाचल से प्रेम है, उससे कहीं ज्यादा लुधियाना से स्नेह भी है।

-लीना टपारिया कांग्रेस महिला इकाई की जिला अध्यक्ष

हमने तो दूसरे जिलों में भी फैला दिया बिजनेस

परिवार हिमाचल से आया था। लुधियाना ने हमारी मेहनत का पूरा फल लौटाया। गोल्ड के बिजनेस का विस्तार हमने प्रदेश के दूसरे जिलों में भी कर दिया। मैं चाहता हूं एक विशाल हिमाचल भवन बने जिसके लिए मैं खुद 11 लाख का अनुदान देकर इसका शुभारंभ कंरुगा। -अनिल ठाकुर, एमडी एलडी गोल्ड लैब 

हिमाचली होने पर हमें तो गर्व

कई बार कुछ ऐसे लोग आ जाते हैं जो हिमाचल की आइडेंटटी छिपाते हैं। बोली से जब मैं उनको पहचानता हूं तो समझाने का प्रयास रहता है कि विश्व में हमारी पहचान मेहनतकश की है। इस पर तो हमें गर्व होना चाहिए। जैसा कि मुझे भी है। -भारतभूषण शर्मा, एडवोकेट पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट

छह सौ गज जमीन पर बनवा रहे मंदिर: कश्मीरी लाल

हिमाचल कम्यूनिटी के लिए बैंक कॉलोनी हैबोवाल में हम छह सौ गज जमीन लेकर मंदिर का निर्माण कर रहे हैं। समाजसेवी कार्य वर्ष भर चलते रहते हैं। -कश्मीरी लाल, वाइस चेयरमैन हिमाचल जनहित सभा 

chat bot
आपका साथी