लुधियाना में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फिटिंग कर्मचारियों ने ट्रायल सेंटर पर किया हंगामा

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फिटिंग कर्मचारियों ने मंगलवार काे ट्रायल सेंटर पर जमकर हंगामा किया। नियमों के खिलाफ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आरोप लगाकर कंपनी ने सेक्टर 32 व बस अड्डे के पास बनी वर्कशॉप के कर्मचारियों की छुट्टी कर दी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 12:27 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 12:32 PM (IST)
लुधियाना में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फिटिंग कर्मचारियों ने ट्रायल सेंटर पर किया हंगामा
ट्रायल सेंटर पर नारेबाजी करते हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फिटिंग कर्मचारी। (जेएनएन)

लुधियाना, जेएनएन। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फिटिंग कर्मचारियों ने मंगलवार काे ट्रायल सेंटर पर जमकर हंगामा किया। नियमों के खिलाफ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आरोप लगाकर कंपनी ने सेक्टर 32 व बस अड्डे के पास बनी वर्कशॉप के कर्मचारियों की छुट्टी कर दी।

इस पर आक्रोशित कर्मचारियों ने चंडीगढ़ रोड सेक्टर 32 के ड्राइविंग ट्रायल ट्रैक पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि वह तो सिर्फ नंबर प्लेट की फिटिंग करते हैं इसमें वह नियमों के खिलवाड़ कैसे कर सकते हैं। ऐसे में कंपनी ने सभी कर्मचारियों को काम से निकालकर उनके साथ नाइंसाफी की है।जबकि कांट्रेक्टर कंपनी का कहना है की यह कर्मचारी अपनी मनमर्जी पर उतर आए थे, जिससे लेटलतीफी के चलते व कई बार गलत नंबर प्लेट की फिटिंग होने के चलते कंपनी की किरकिरी हो रही थी।

कई बार इनको चेतावनी भी दी गई लेकिन हालात नहीं सुधरे। ऐसे में इन कर्मचारियों से काम नहीं लिया जा सकता। इसलिए नए कर्मचारियों की भर्ती कर गई है। इस प्रदर्शन व नारेबाजी के चलते हैं ड्राइविंग ट्रायल ट्रैक का कार्य भी प्रभावित रहा। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी