हीरो स्प्रिंट शिमला एमटीबी के प्रतिभागियों का सम्मान

हीरो साइकिल लिमिटेड की तरफ से शिमला में आयोजित की गई एमटीबी रेस में लुधियाना से शामिल होने वाले पांच साइकिलिस्टों के लिए सम्मान समारोह ओपी मुंजाल रखबाग में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:41 PM (IST)
हीरो स्प्रिंट शिमला एमटीबी के प्रतिभागियों का सम्मान
हीरो स्प्रिंट शिमला एमटीबी के प्रतिभागियों का सम्मान

जागरण संवाददाता, लुधियाना : हीरो साइकिल लिमिटेड की तरफ से शिमला में आयोजित की गई एमटीबी रेस में लुधियाना से शामिल होने वाले पांच साइकिलिस्टों के लिए सम्मान समारोह ओपी मुंजाल रखबाग में आयोजित किया गया। ओपन थिएटर में आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य मेहमान कंपनी के वाइस चेयरमैन एसके राय उपस्थित हुए। राय ने बताया कि यह हीरो स्प्रिंट एमटीबी शिमला का नौंवा एडिशन था। आठ से दस अक्टूबर तक आयोजित इस रेस में लुधियाना से पांच साइकिलिस्ट भाग लेने के लिए गए। इनमें से चार साइकिलिस्टों को हीरो साइकिल लिमिटेड ने स्पांसर किया था। इनमें मोहम्मद नसीरो, गुरप्रीत सिंह, बलविदर सिंह और जगदीश चन्द्रा शामिल थे। इनका चयन लुधियाना में 25 किमी की रेस के बाद तीन अक्टूबर को किया गया था। इनमें मोहम्मद नसीरो ने कैटेगरी में टाप टेन में स्थान बनाया, जबकि बाकी की परफार्मेंस भी अहम रही। इनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। कंपनी के वाइस चेयरमैन एसके राय ने भाग लेने वालों को सर्टिफिकेट और उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान लुधियाना के 25 से अधिक साइकिलिस्ट शामिल हुए। एसके राय ने कहा कि हीरो साइकिल सदा साइकिल के साथ खेलों को प्रमोट करने के लिए तत्पर रहता है। स्वस्थ जीवन के लिए एक्टिविटी अहम है।

chat bot
आपका साथी