हेल्पफुल एनजीओ के फाउंडर मेंबर को किया सम्मानित

समाज सेवा में जुटी हेल्पफुल एनजीओ वेलफेयर सोसायटी के फाउंडर सदस्यों को वीरवार को महानगर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:54 PM (IST)
हेल्पफुल एनजीओ के फाउंडर मेंबर को किया सम्मानित
हेल्पफुल एनजीओ के फाउंडर मेंबर को किया सम्मानित

संसू, लुधियाना : समाज सेवा में जुटी हेल्पफुल एनजीओ वेलफेयर सोसायटी के फाउंडर सदस्यों को वीरवार को महानगर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। वीरवार को फाउंटेन चौक के करीब भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के सहकार्यालय में जगन्नाथ रथ यात्रा कमेटी के उपप्रधान विपन सूद काका, समाज सेवा कार्य में प्रमुख सुरेंद्र नैयर बिट्टू, लुधियाना यंग समाज के योगेश हैप्पी सचदेवा, दयानंद मेहता ने हेल्पफुल एनजीओ के फाउंडर सदस्य दीपक गर्ग व विनय नागपाल को उनके द्वारा समाज में मेडिकल व जनरल सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर एनजीओ के संस्थापक दीपक गर्ग ने बताया कि उनके द्वारा कोरोना काल में पहले और इस बार भी बढ़-चढ़कर सेवा कार्य किए गए। 40 के करीब आक्सीजन कंसंट्रेटर व आक्सीजन सिलेंडर एनजीओ की तरफ से मंगवा कर जरूरतमंद परिवारों को उनके घरों में या वही हमारे कार्यालय से भी ले जा रहे हैं। समय-समय पर हम विद्यार्थियों को उनकी स्कूल फीस पुस्तकें इत्यादि भी लेकर दे रहे हैं। इस अवसर पर रथयात्रा के उपप्रधान विपन सूद काका ब सुरेंद्र नयर बिट्टू ने कहा कि एनजीओ हमें जो भी सेवा कार्य करने में सेवा लगाएंगे हम हर समय संस्था के साथ खड़े हैं। सिल्वर समाज सेवा सोसायटी सेवक के उपप्रधान दयानंद मेहता व विकास लुधियानवी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी