Weather Update Ludhiana: लुधियाना में कहीं तेज धूप तो कहीं झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत

Weather Update Ludhiana पंजाब में मानसून की दस्तक के साथ ही माैसम में बदलाव अा गया है। बारिश से जहां माैसम सुहावना हाे गया है वहीं जलभराव से लाेगाें की परेशानी बढ़ गई है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:39 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 02:31 PM (IST)
Weather Update Ludhiana: लुधियाना में कहीं तेज धूप तो कहीं झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत
Weather Update Ludhiana: लुधियाना में कहीं तेज धूप तो कहीं झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत

लुधियाना, जेएनएन।  Ludhiana city weather forecast : शहर में पिछले एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी के बाद रविवार सुबह लुधियाना व जालंधर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई। रविवार को मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिले। शहर के एक हिस्से में जहां झमाझम बारिश हुई, वहीं दूसरे हिस्से में तेज धूप रही।

शहर के हैबोवाल इलाके, चंडीगढ़ रोड  सहित आसपास के इलाके में दोपहर साढ़े बारह बजे से लेकर दो बजे तक काफी बारिश हुई जबकि सराभा नगर, गुरदेव नगर, पखोवाल रोड, बीआरएस नगर की तरफ बारिश की एक बूंद तक नही गिरी। इन इलाकों में तेज धूप रही। वहीं दिल्ली रोड पर भी काफी बारिश हुई। बारिश के बाद फिर से तेज धूप निकल आई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो शहर मे सोमावर को भी बारिश और बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है।

बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट अाई है और मौसम का मिजाज बदल गया है। शहर में शनिवार को मौसम पल-पल बदलता रहा। सुबह की शुरुआत घने बादलों के साथ हुई। मौसम विभाग ने रविवार को बारिश होने की संभावना जताई थी। सुबह-सुबह ही बादलों ने शहर में डेरा जमा लिया था। दाेपहर काे हुई तेज बारिश ने लाेगाें काे उमस से राहत प्रदान की।

गाैरतलब है कि दोपहर बाद अचानक धूप निकलने से फिर से उमस बढ़ गई थी। इस माैसम में लाेग घराें से कम ही निकल रहे थे। बाजाराें में भी सन्नाटा पसरा हुअा है। हालांकि तेज बारिश के चलते लाेगाें काे जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी