Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में सुबह-सुबह तापमान 28 डिग्री के पार, कल से छाएंगे बादल

Weather Forecast Ludhiana उमस की वजह से अजीब सा मौसम बना हुआ था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिन में लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना होगा। गर्मी दिनभर बेहाल करेगी। मंगलवार को बादल छाए रहेंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 09:52 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 09:52 AM (IST)
Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में सुबह-सुबह तापमान 28 डिग्री के पार, कल से छाएंगे बादल
लुधियाना में सुबह-सुबह तापमान 28 डिग्री के पार। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, लुधियाना। Weather Forecast Ludhiana: शहर में चार दिनों तक रोजाना बादलों के आने से मौसम सुहावना रहा लेकिन सोमवार को फिर से मौसम के तेवर तल्ख हो गए। सुबह से ही तेज धूप खिल उठी। सुबह 8 बजे के करीब तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं हवा की रफ्तार भी कम थी। ऐसे में गर्मी की चुभन फिर महसूस हो रही थी। राहगीर पसीने से भीगे हुए थे। गर्मी के कारण बाजाराें में पहले के मुकाबले खरीदारी काे कम लाेग आ रहे है। इससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें-पंजाब के खन्ना में मंदिर के सामने मतांतरण का आरोप, ईसाई समुदाय के कार्यक्रम काे हिंदू संगठनाें ने करवाया बंद

बुधवार को भी बारिश की संभावना

उमस की वजह से अजीब सा मौसम बना हुआ था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिन में लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना होगा। गर्मी दिनभर बेहाल करेगी। मंगलवार को बादल छाए रहने और दिन में बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिल सकती हैं। वहीं बुधवार को भी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें-Farmers Protest: अदाणी लाजिस्टिक्स पार्क, साइलाे प्लांट के बाद बठिंडा में Walmart का स्टोर बंद, 200 मुलाजिमों की नौकरी पर संकट

लाेग घराें से कम ही बाहर निकलें

स्वास्थ्य विशेषज्ञाें के मुताबिक गर्मी में लाेगाें काे घराें से कम ही बाहर निकलना चाहिए। लू सेहत को बिगाड़ सकती है। तेज धूप में अधिक देर तक रहने से डिहाइड्रेशन हो सकती है। लाेगाें काे ठंडा पानी पीने से भी बचना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि तेज धूप में हीट स्ट्रोक का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में लोग से सुबह 11 से शाम चार बजे तक धूप में जाने से बचाव करें। तरल पदार्थाें का सेवन ज्यादा करें। तरल पदार्थों में नारियल पानी, नींबू पानी, लस्सी, फलों का जूस ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Punjab Roadways Strike: पंजाब में आज से बसाें का चक्का जाम, लुधियाना में नहीं चली 250 बसें; जानें कारण

chat bot
आपका साथी