Ludhiana Weather Alert! लुधियाना में फिर तेज बारिश शुरू, कई इलाकाें में भरा पानी; जानें कैसा रहेगा दाे दिन माैसम

Ludhiana Weather Alert! सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। सुबह बादल शहर में दस्तक देंगे और फिर बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश कहीं हल्की तो कहीं तेज होगी। मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:53 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 01:47 PM (IST)
Ludhiana Weather Alert! लुधियाना में फिर तेज बारिश शुरू, कई इलाकाें में भरा पानी; जानें कैसा रहेगा दाे दिन माैसम
शहर में रविवार दाेपहर काे हुई बारिश से माैसम सुहावना हाे गया। (फाइल फाेटाे)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Weather Alert! शहर में रविवार दाेपहर काे हुई बारिश से माैसम सुहावना हाे गया। इससे पहले सुबह ही तेज धूप से गर्मी बढ़ गई थी। आठ बजे के करीब तापमान 27 डिग्री सेल्सियस था। हवा भी नहीं चल रही थी। दूसरी तरफ मौसम विभाग के पूर्वानुमान जताया था कि आज दिन भर तेज धूप रहेगी, लेकिन बारिश ने माैसम में ठंडक ला दी। हालांकि इस बार पंजाब में मानसून मेहरबान लग रहा है। इस बार तीन दिन के बाद शहर में बारिश हाे रही है। बारिश से कई इलाकाें में पानी भर गया, जिससे लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-Honey Trap: पाकिस्तान की जासूसी करता बठिंडा MES का चपरासी गिरफ्तार, ISI काे भेजता था खुफिया सूचनाएं

बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं

सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। सुबह बादल शहर में दस्तक देंगे और फिर बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश कहीं हल्की तो कहीं तेज होगी। मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। बता दें कि लुधियाना में हो रही बारिश को लेकर कृषि माहिरों का कहना है कि इससे फसलों को कोई नुकसान नहीं है। क्योंकि बारिश रुक रुक कर हो रही है। माहिरों का कहना है कि तेज बारिश अगर होती तो फसलों को बहुत नुकसान होता।

यह भी पढ़ें-CICU Workshop in Ludhiana: भविष्य के मैनेजर तैयार करने को वर्कशाॅप कराएगा सीआइसीयू, जानें क्या है याेजना

पंजाब में मानसून अभी एक्टिव

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की मौसम विभाग की प्रमुख डा. प्रभजोत कौर सिद्धू ने कहा कि राज्य में मानसून अभी भी एक्टिव फेस में हैं, जिसकी वजह से 20 सितंबर तक पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश नीम पहाड़ी इलाकों जैसे पठानकोट, गुदासपुर में होने की संभावना है। इसके साथ ही लुधियाना में भी बारिश के आसार है।

यह भी पढ़ें-Punjab Congress Tussle: लुधियाना से कौन बनेगा मंत्री? आशु को फिर मिलेगी कुर्सी या दिग्गज पर लगेगा दांव

chat bot
आपका साथी