मकर सक्रांति पर्व पर सर्वहितकारी स्कूल में किया हवन

श्रीमती सतीश गुप्ता सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभाग सचिव बुधिया राम और प्रिसिपल नीलू नरूला की अगुआई में हवन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 06:24 PM (IST)
मकर सक्रांति पर्व पर सर्वहितकारी स्कूल में किया हवन
मकर सक्रांति पर्व पर सर्वहितकारी स्कूल में किया हवन

संस, जगराओं : श्रीमती सतीश गुप्ता सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभाग सचिव बुधिया राम और प्रिसिपल नीलू नरूला की अगुआई में हवन करवाया गया। इस मौके पर अध्यापक हरविदर कौर ने मकर संक्रांति के उपलक्ष में बताया कि इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और इस दिन से रोजाना दिन लंबे होना शुरू हो जाते हैं। इसके अलावा इस दिन का इतिहास गुरु साहिब से भी जुडा हुआ है। श्री गुरु गोविंद सिंह जी को बेदावा लिखकर देने वाले चाली सिंह आनंदपुर साहिब की जंग में शहीद हो गए थे। प्रिसिपल नीलू नरूला ने सभी को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी