Raid In Ferozpur: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की फिराेजपुर में रेड, लिंग निर्धारण जांच करने वाले गैंग का पर्दाफाश; दो गिरफ्तार

Raid In Ferozpur हरियाणा के सिरसा जिले से आई स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने वीरवार को फिरोजपुर के सिविल सर्जन राजिंदर मनचंदा के साथ रसूलपुर गांव में रेड की। टीम ने लिंग निर्धारण जांच कर गर्भपात कराने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 01:12 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 01:12 PM (IST)
Raid In Ferozpur: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की फिराेजपुर में रेड, लिंग निर्धारण जांच करने वाले गैंग का पर्दाफाश; दो गिरफ्तार
लिंग निर्धारण जांच कर गर्भपात कराने वाले गैंग का पर्दाफाश। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, फिरोजपुर। Raid In Ferozpur: हरियाणा के सिरसा जिले से आई स्वास्थ्य विभाग (Haryana Health Department) की टीम ने वीरवार को फिरोजपुर के सिविल सर्जन राजिंदर मनचंदा (Civil Surgeon Rajinder Manchanda) के साथ रसूलपुर गांव में रेड की। टीम ने लिंग निर्धारण जांच कर गर्भपात कराने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा की टीम ने इन्हें पकड़ने के लिए गैंग के लोगों के साथ संपर्क कर 28 हजार रुपये में सौदा तय किया था।

यह भी पढ़ें-Vegetables Price Hike: लुधियाना में सब्जियाें के दाम छू रहे आसमान, 50 रुपये किलो बिक रहा पालक, जानिए क्यों ...

एडवांस के रूप में दिए गए 10 हजार रुपये भी बरामद

सौदे के एडवांस के रूप में दिए गए 10 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। सिविल सर्जन राजिंदर मनचंदा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पहले एक कोठी में इकट्ठा किया जाता था, फिर जांच के लिए दूसरी जगह ले जाया जाता था। गर्भपात वहां होता था। इस बारे में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। सिरसा से डिप्टी सिविल सर्जन बुधराम फिरोजपुर पहुंचे थे। पुलिय ने इस संबंध में नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें-मानवता शर्मसार: भाभी को नापसंद थी 14 वर्षीय बच्ची, अस्पताल में छोड़ भागा भाई; तीन दिन मांगकर खाया खाना

पंजाब के कई जिलाें में लिंग निर्धारण जांच का चल रहा गाेरखधंधा

गाैरतलब है कि पंजाब के कई जिलाें में लिंग निर्धारण जांच का गाेरखधंधा धड़ल्ले से जारी है। हैरानी की बात यह है कि पंजाब के स्वास्थ्य विभाग काे जानकारी हाेने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे आराेपिताें के हाैसले बुलंद हाेते है और यह धंधा खूब फल-फूल रहा है। कुछ समय पहले लुधियाना में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेड की थी।

यह भी पढ़ें-पटियाला में सीएम आवास के बाहर फ्लैक्सों पर कैप्टन के चेहरे पर पोती कालिख, लिखा- ईटीटी यूनियन जिंदाबाद

chat bot
आपका साथी