ईको ब्रिक्स बनाकर पर्यावरण बचाने में जुटे नौनिहाल

हरियावल पंजाब पर्यावरण बचाओ मुहिम के तहत आरएसएस के सुखदेव जिले में ईको ब्रिक्स बनाकर उन्हें एकत्रित करने की गतिविधि लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:32 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:32 AM (IST)
ईको ब्रिक्स बनाकर पर्यावरण बचाने में जुटे नौनिहाल
ईको ब्रिक्स बनाकर पर्यावरण बचाने में जुटे नौनिहाल

जागरण संवाददाता, लुधियाना : 'हरियावल पंजाब' पर्यावरण बचाओ मुहिम के तहत आरएसएस के सुखदेव जिले में ईको ब्रिक्स बनाकर उन्हें एकत्रित करने की गतिविधि लगातार जारी है। अब इस मुहिम से नौनिहाल भी जुड़ने लगे हैं और वे भी ईको ब्रिक्स तैयार करने लगे हैं।

सुखदेव जिला प्रमुख डा. ओपी शर्मा ने बताया कि महानगर से ईको ब्रिक्स निर्माण करने में महिलाओं के साथ-साथ अब बच्चों ने भी योगदान देना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जो एक ईको ब्रिक बनाकर जमा करवा रहा है, उन्हें एक कपड़े का थैला दिया जा रहा है ताकि वह पालीथिन को छोड़ें। उन्होंने बताया कि नूरवाला रोड पर शर्मा पालीक्लीनिक में कलेक्शन सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा शिवाजी नगर में भी एक सेंटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सुखदेव जिला अब दो नर्सरियों एक फामड़ा रोड व दूसरी राहों रोड पर तैयार कर रहा है।

chat bot
आपका साथी