स्कूलों, कालेजों एवं यूनिवर्सिटीज में होगी हैप्पीनेस प्रोग्राम की शुरुआत : बिद्रा

स्कूलों कालेजों और यूनिवर्सिटीज में हैप्पीनेस प्रोग्राम की जल्द ही शुरुआत की जाएगी। जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मिल प्रोग्राम को शीघ्र ही आरंभ कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:43 PM (IST)
स्कूलों, कालेजों एवं यूनिवर्सिटीज में होगी हैप्पीनेस प्रोग्राम की शुरुआत : बिद्रा
स्कूलों, कालेजों एवं यूनिवर्सिटीज में होगी हैप्पीनेस प्रोग्राम की शुरुआत : बिद्रा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : स्कूलों, कालेजों और यूनिवर्सिटीज में हैप्पीनेस प्रोग्राम की जल्द ही शुरुआत की जाएगी। जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मिल प्रोग्राम को शीघ्र ही आरंभ कराया जाएगा। यह बात पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविदर सिंह बिद्रा ने कही जोकि वीरवार गवर्नमेंट कालेज फार ग‌र्ल्स (जीसीजी) में राज्य स्तरीय आनलाइन कार्यक्रम हैप्पीनेस मार्केट के तौर पर शामिल हुए। बिद्रा ने कहा कि हैप्पीनेस मार्केट का उद्देश्य हर वर्ग में सकारात्मकता और खुशहाली लाना है। कोविड-19 का जो वर्तमान समय चल रहा है, उससे युवा पीढ़ी तनाव में है। उन्होंने कहा कि पीवाईडीबी की ओर से एक हैप्पीनेस प्रोग्राम तैयार किया गया है। प्रिसिपल डा. सुखविदर कौर ने उक्त प्रोग्राम की सराहना की। इससे पहले वर्चुअल आयोजित कार्यक्रम में 23 टीमों ने हिस्सा लिया। सरकारी कालेज लड़कियों की अशमीत कौर, एकजोत कौर और अदिति ने पहला, खालसा कालेज फार वूमेन की शिवानी ने दूसरा तथा गवर्नमेंट स्टेट कालेज आफ एजूकेशन पटियाला की गुरनूर कौर ने तीसरा स्थान पाया।

chat bot
आपका साथी