घंटाघर चौक की आधी सड़क एक ठेकेदार से बनाई, आधी के लिए दूसरे का इंतजार

घंटाघर इलाके में स्टार्म सीवरेज डालने के बाद पांच महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया लेकिन निगम सड़क के 100 मीटर हिस्से का निर्माण नहीं करवा सका। मंत्री भारत भूषण आशु मेयर बलकार सिंह संधू व कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल की फटकार के बाद भी अफसरों ने काम शुरू नहीं करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 06:44 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 06:44 AM (IST)
घंटाघर चौक की आधी सड़क एक ठेकेदार से बनाई, आधी के लिए दूसरे का इंतजार
घंटाघर चौक की आधी सड़क एक ठेकेदार से बनाई, आधी के लिए दूसरे का इंतजार

जागरण संवाददाता, लुधियाना : घंटाघर इलाके में स्टार्म सीवरेज डालने के बाद पांच महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया, लेकिन निगम सड़क के 100 मीटर हिस्से का निर्माण नहीं करवा सका। मंत्री भारत भूषण आशु, मेयर बलकार सिंह संधू व कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल की फटकार के बाद भी अफसरों ने काम शुरू नहीं करवाया। मेयर बलकार सिंह संधू ने चार दिन पहले अफसरों को फटकार लगाई तो रात में सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया। अफसरों ने ठेकेदार से एक तरफ की सड़क बनवाई, जबकि दूसरी तरफ की सड़क निर्माण के लिए दूसरे ठेकेदार का इंतजार कर रहे हैं। कारण, दूसरे हिस्से का ठेका अन्य ठेकेदार के पास है। नगर निगम मुख्यालय जोन ए से रेखी सिनेमा चौक की तरफ आने वाले हिस्से में अब भी सड़क टूटी है और दोपहिया वाहन चालक गिर रहे हैं। नगर निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर तीरथ बांसल ने कहा कि दूसरे ठेकेदार को भी सड़क बनाने को कहा गया है। उसने भी रविवार शाम तक मशीनरी लाने को कहा है। उसे फिर से कहा गया है। संभवत: सोमवार रात तक सड़क का निर्माण कार्य लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी