कैंसर रोगियों को बाल डोनेट करने की चलाई मुहिम

माल रोड स्थित पिआजा सैलून की ओर से कैंसर रोगियों के लिए बाल डोनेट करने की मुहिम शुरू की गई। सैलून ने कोपविदकैंसरडाटओआरजी और मादात ट्रस्ट मुहिम के साथ मिल इस मुहिम को शहर में शुरू किया है। इसके तहत इस बीमारी में कीमोथैरेपी से जूझ रहे रोगियों को बाल डोनेट किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:44 PM (IST)
कैंसर रोगियों को बाल डोनेट करने की चलाई मुहिम
कैंसर रोगियों को बाल डोनेट करने की चलाई मुहिम

जागरण संवाददाता, लुधियाना : माल रोड स्थित पिआजा सैलून की ओर से कैंसर रोगियों के लिए बाल डोनेट करने की मुहिम शुरू की गई। सैलून ने कोपविदकैंसरडाटओआरजी और मादात ट्रस्ट मुहिम के साथ मिल इस मुहिम को शहर में शुरू किया है। इसके तहत इस बीमारी में कीमोथैरेपी से जूझ रहे रोगियों को बाल डोनेट किए जाएंगे। बुधवार लक्ष्मी लेडीज क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सैलून प्रमुख अभय ने महिलाओं को इस मुहिम के बारे जागरूक किया। अभय ने कहा कि जो भी महिलाएं इस नेक कार्य के लिए आगे आना चाहती हैं तो वह 29 अगस्त रविवार को सैलून में विजिट कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। जो भी इस नेक कार्य के लिए बाल डोनेट करना चाहेंगी उससे हेयर कट के कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके लिए बालों की लंबाई कम से कम 12 इंच होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी तरह के बाल बेशक क्लर्ड या केमिकल का इस्तेमाल किए हुए हो, प्रयोग किए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी