शिक्षण संस्थानों में श्री गुरु नानक देव जी का 550वें प्रकाश पर्व की रही धूम

शहर के शिक्षण संस्थानों में श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:26 AM (IST)
शिक्षण संस्थानों में श्री गुरु नानक देव जी का 550वें प्रकाश पर्व की रही धूम
शिक्षण संस्थानों में श्री गुरु नानक देव जी का 550वें प्रकाश पर्व की रही धूम

जासं, लुधियाना : शहर के शिक्षण संस्थानों में श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शबद गायन शिक्षण संस्थानों में सुनने को मिले। इसके बाद लंगर भी लगाया गया। गुरु नानक ग‌र्ल्स कॉलेज

श्री गुरु नानक देवी जी का 550वां प्रकाश पर्व गुरु नानक ग‌र्ल्स कॉलेज, गुरु नानक चैरीटेबल अस्पताल, गुरु नानक ब्लड बैंक द्वारा कॉलेज प्रांगण में मनाया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ कराया गया, जिसकी समाप्ति सोमवार को हुई। कॉलेज के संगीत विभाग एवं प्रसिद्ध भाई सुखदेव सिंह जी ने रागी जत्थे की तरफ से गुरबाणी का रसमय कीर्तन किया गया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़, श्री दरबार साहिब अमृतसर के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह, प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी रछपाल सिंह, मेयर बलकार सिंह संधू भी मौजूद रहे। मनप्रीत सिंह अयाली, दाखा विधायक, दर्शन सिंह शिवालिक सदस्य पूर्व विधानसभा, विधायक राकेश पांडे, विधायक संजय तलवाड़, विधायक सुरिदर डावर के साथ गुरु नानक एजुकेशन ट्रस्ट के सदस्य डॉ. एसएस माहल भी मौजूद हुए। डीडी जैन कॉलेज

डीडी जैन कॉलेज के विद्यार्थियों की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर कविता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रिसिपल डॉ. विजय लक्ष्मी ने सभी को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का अनुसरण करने की बात कही। रामगढि़या एजुकेशनल कौंसिल

प्रकाश उत्सव पर रामगढि़या एजुकेशनल कौंसिल ने साध संगत के सहयोग से नगर कीर्तन निकाला, जिसमें सिंह सभाओं, सेवा समितियों, महिला सत्संगों, श्री सुखमनी साहिब सेवा समितियों, शहर की धार्मिक तथा राजनीतिक संगठनों, यूथ विग के सदस्यों, वकीलों, डॉक्टरों, निहंग सिंहों, रामगढि़या ग‌र्ल्स कॉलेज की छात्राओं, कॉलेज प्रिसिपल, स्टाफ मेंबर ने हिस्सा लिया। गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में पांच प्यारों द्वारा नगर कीर्तन का आरंभ किया गया। यह नगर कीर्तन रामगढि़या गुरुद्वारा साहिब से शुरू हो कर विश्वकर्मा चौक से होते हुए ढोलेवाल चौंक, प्रताप नगर और उसके आस-पास के इलाके से होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। संगत द्वारा पूरे मार्ग को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया तथा लंगर का प्रबंध भी किया गया था। इस गुरु पर्व के उपलक्ष्य में अखंड पाठ भी रखा गया, जिसका भोग मंगलवार डाला जाएगा। स.रणजोध सिंह ने कहा कि यह नगर कीर्तन मानवीय एकता और अखंडता का प्रतीक है तथा गुरु नानक देव जी के विचारों की महानता को सबके सामने प्रस्तुत करने का एक महान अवसर है। रामगढि़या एजुकेशनल कौंसिल के सचिव स. गुरचरण सिंह लोट्टे ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमें भगवान का नाम जपने की प्रेरणा देते हैं।

chat bot
आपका साथी