Guru Purnima 2021: लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव की धूम, भक्ताें की उमड़ी भीड़

Guru Purnima 2021 श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में गुरु पूर्णिमा (ब्यास पूर्णिमा) महोत्सव पं. राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। गुरु पूर्णिमा पर पूरे सिद्ध पीठ मंदिर को फूलों के साथ सजाया गया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:41 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:41 AM (IST)
Guru Purnima 2021: लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव की धूम, भक्ताें की उमड़ी भीड़
श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया। (जागरण)

लुधियाना, जागरण संवाददाता। Guru Purnima 2021: श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में गुरु पूर्णिमा (ब्यास पूर्णिमा) महोत्सव पं. राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। गुरु पूर्णिमा पर पूरे सिद्ध पीठ मंदिर को फूलों के साथ सजाया गया। सुबह विधिवत श्री लक्ष्मी नारायण भगवान, श्री शिव परिवार, श्री दंडी स्वामी महाराज एवं जगदीश चंद्र कोमल पिता जी विधिवत मंत्रों को साथ पं. राजिंदर शर्मा, पं. सोहन शास्त्री,पं. रोहित, पं.सुमित शास्त्री एवं पं. अंकुश शर्मा ने पूजन करवाया।

यज्ञशाला में हवन यज्ञ की विधिवत आहुतियां डाली गई। दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक श्री सिद्ध पीठ पर्रिकर द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया।सिद्ध पीठ पर्रिकर के हरिपाल आहूजा, केशव जोशी,विशाल अरोड़ा, साहिल नागपाल,प. दीपक शर्मा,आत्म प्रकाश,बृजमोहन ढींगरा,अश्वनी ग्रोवर,संदीप लाम्बा, सोमनाथ बबू द्वारा श्री महाराज जी के दरबार में भजन गाए गे:-","शरण गुरु की जो नहीं आया जीवन है बेकार","लिखण वालिया तू होके दयाल लिखदे मेरे दिल विच गुरु द तू प्यार लिख दे","चाहे हार हो चाहे जीत हो,तेरे चरणों में सतगुरु मेरी प्रीत हो","गोविंद गोपाल माधव मुरारे ",'बिगड़ा नसीब किसने सवारा तेरे बेगैर,हम बेकसों का कौन है,सहारा तेरे बेगैर","हरिनाम सुनाने वाले तुझे लाखों प्रणाम","जय जय गुरुदेव जय जय गुरुदेव"," के जयकारों से गुंज उठा सिद्ध पीठ मन्दिर।

पं. राज कुमार शर्मा जी ने सभी को गुरु पूर्णिमा महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि शास्त्रों के अनुसार ये बहुत बड़ा दिन है गुरु का महत्व बताया कि जो किसी भी प्रकार का किसी को गुण सिखाए वो गुरु होता है।गुरु अपने शिष्यों को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाते है। संकीर्तन के बाद आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

ये रहे माैजूद

इस अवसर पर गुलशन नागपाल, बलविंदर गुप्ता, हर्षमोहन, दिनेश जिंदल, सतीश जैन, तीर्थराम, प्रवीण गुप्ता, रवि मेहता,ललित शर्मा, प. गोपाल शर्मा, प. नंदलाल शर्मा,प. रघुवीर शर्मा,चीना शर्मा,राजेश गाबा,अमित गुगलानी, दीपक मिगलानी, बिहारी लाल मिगलानी, महिंदर आनंद,राजिंदर प्रधान,चेतन खोसला,मोहित माेदगिल,प्रमोद गुप्ता, ललित गुप्ता,दीपक शर्मा,डिंपी,जतिन आनंद,अतुल कुमार,गीतेश लूथरा, वनीत अरोड़ा, मोहित कुमार,मनीष वशिष्ठ, सुभाष शास्त्री व संगीत गंभीर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी