मकान के ताले तोड़ गन व रिवाल्वर चोरी

हैबोवाल के बच्चन सिंह नगर इलाके में मकान के ताले तोड़ कर घुसे चोर वहां से 12 बोर की गन तथा रिवाल्वर चोरी कर ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:07 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:07 AM (IST)
मकान के ताले तोड़ गन व रिवाल्वर चोरी
मकान के ताले तोड़ गन व रिवाल्वर चोरी

जासं, लुधियाना : हैबोवाल के बच्चन सिंह नगर इलाके में मकान के ताले तोड़ कर घुसे चोर वहां से 12 बोर की गन तथा रिवाल्वर चोरी कर ले गए। घटना का पता तब चला, जब मकान की मालकिन वापस घर लौटी। थाना हैबोवाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। बच्चन सिंह नगर निवासी पुष्पा साहनी ने पुलिस को दी शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि 12 सितंबर को वो अपने घर में ताले लगाने के बाद अपने रिश्तेदारों के यहां गई हुई थी। घर वापस आकर देखा तो दरवाजे पर लगे ताले टूटे हुए थे। अंदर से एक गन तथा रिवाल्वर चोरी हो चुकी थी। संजीव भुगताना ने कहा कि आरोपितों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। मोबाइल टावर से कीमती सामान चोरी

जीटी रोड स्थित गांव नंदपुर में लगे मोबाइल टावर से चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया। थाना साहनेवाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआइ हरपाल सिंह ने कहा कि उक्त केस मोहाली फेज-8 निवासी सचिन कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि वो रिलायंस जीओ इनफोकाम लिमिटेड मोहाली में लीगल मैनेजर सर्कल पंजाब पद पर तैनात है। 21 सितंबर को उसे पता चला है कि पिछली रात चोरों ने गांव नंदपुर में लगे मोबाइल टावर में से एलसीसी 2 कार्ड समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है।

chat bot
आपका साथी